फरीदाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर का तिगांव में सम्मान किया गया। जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका निराकरण भी किया। नागर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास भाजपा सरकार का मूलमंत्र है। चाहे वह केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चाहे हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सरकार है। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे वरिष्ठ नेता राजेश नागर का उनके पैतृक गांव तिगांव में भव्य सम्मान समारोह किया गया। यहां पर गांव की सरदारी और आसपास के मौजिज लोगों ने उन्हें पगड़ी बांधी। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने बिजली की समस्या को जानकर अधिशासी अभियंता को फोन पर ही निदान देने की बात कही। जिस पर अभियंता ने बताया कि अभी गांव की बिजली केबल बदलने का काम चल रहा है। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा अन्य समस्याओं को भी जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रिंकू जोड़ला सरपंच अधाना पट्टी, सुरजीत अधाना, रघुवीर जैलदार, सुधीर नागर, अजीराम अधाना, तेजसिंह ब्लॉक मेंबर, विनोद नागर, भजन नागर, हरी नागर, भीम सिंह, जयराम महाशय, रामपाल अधाना, जयकिशन मेंबर पंचायत, फिरे मेंंबर, समरवीर नागर, उमेद सरपंच भुआपुर, शिवकुमार सरपंच सदपुरा, हरी चंद मैनेजर, विक्रम नागर, संतराम शास्त्री, कर्मवीर मेंबर, सतबीर नंबरदार, चंद्रमल, विजयपाल नागर, बिजेंद्र दत्त कौशिक एडवोकेट, रणबीर हाडा, तेजा नागर, जिले थानेदार, धर्मराज नागर, सुंदर भगतजी, सूबेदार नत्थीराम नागर, गिर्राज पंडित, नरेंद्र मित्तल, रघुराज नागर, पवन अग्रवाल, किन्नू मेंबर, एचआर शर्मा, सुंदर मेंबर, प्रीतम नागर डेरी, रामबल ठेकेदार, रविंद्र सरपंच, जीतन नागर डेरी, गजराज नागर, सूबेदार लालाराम, महावीर थानेदार, पं हरी राम सहित तिगांव की सरदारी मौजूद रही।