फरीदाबाद(standard news on line news portal/manoj bhardwaj)। एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करने औरव्यक्तितवविकास के जरिए कैंपससे कॉरपोरेट तक सफरपूरा करने के गुर सिखाए गए। प्रोफेसरडॉ. सुनीति आहूजा के संयोजक में आयोजित15दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सभी पहलुओं पर छात्रों को बेहतर करने और परिणाम देने में सक्षम स्तर के क्रियान्यवन की अनोखे पहलुसे अवगत कराया गया। विभिन्न कंपनियों के विशेषज्ञछात्रों से रूबरू हुए।उन्हें बाजार के अनुसार तैयार रहने के बारे में बताया। प्रोफेसर डॉ. आहूजा ने बताया कि 15दिवसीय कार्यशाला का नाम ‘कैंपससे कॉरपोरेट’दिया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य नए जमाने के साथ छात्रों के कदम ताल करने के साथ कॉरपोरेट में अपने आप को स्थापित करने के बारे में बातया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में दीप्ति शुक्ला व पीयूष शुक्ला उपस्थित थे। कार्यशाला की सह-संयोजक डॉ. अंकुर अग्रवालथी। इस कार्यशाला में छात्रों को कम्युनिकेशनस्किल, पर्सनैलिटीडेवलपमेंट, जॉब के लिए बायोडाटातैयार करनेसेलेकर सभीपहलुओं पर फोकस किया गया। किस तरह साक्षात्कार के दौरान छात्रों का व्यवहार हो आदि के बारे में एक्सपर्टने अवगत कराए। कार्यशाला के माध्यम सेछात्रों का संपूर्णव्यक्तित्व विकास करनाथा।ताकि उनमें आत्मविश्वास का संचार हो सके। जब वे साक्षात्कार के लिए जांए तोवे उतना सक्षम हों कि उनकी नौकरी मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो। इस ध्येय को रखकर वर्कशाप का आयोजन किया गया।