फरीदाबाद(Standard News on line news portal/Manoj Bhardwaj) । फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एक बार पुन: केंद्रीय पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र भारत) से मिलकर पैट कॉक एवं फर्नेस आयल पर पाबंदी के कारण बंद पड़े औद्योगिक संस्थानों को राहत देने की मांग की। एसोसिएशन के उपप्रधान एवं पर्यावरण पैनल के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में गये प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि उद्योगों के ईंधन पर पाबंदी लगाने की बजाय प्रदूषित गैसों की निकासी के लिये मानक (स्टैंडर्ड) तय किये जाएं और उद्योग इसकी परिपालना पूर्ण रूप से करेंगे। इतना ही नहीं पैट कॉक और फर्नेंस आयल की एक साथ पाबंदी पर भी प्रश्र उठाए गये। उद्योग प्रबंधकों का कहना था कि फर्नेस आयल से प्रदूषण नाममात्र (एक प्वाईंट से भी कम) होता है। अत: फर्नेस आयल से पाबंदी तुरंत वापिस लेनी चाहिए।डा0 हर्षवर्धन ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि उनकी मांग पर मंत्रालय न केवल गंभीरता से विचार करेगा बल्कि न्यायालय में भी उनका पक्ष प्रस्तुत करने में ढिलाई नहीं रखेगा। डा0 हर्षवर्धन के निवास पर विशेष बात यह देखने को मिली कि इस संबंध में उद्योगों का पक्ष रखने के लिये राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश से भी कई प्रतिनिधिमंडल पहुंचे हुये थे।प्रतिनिधिमंडल में श्री अग्रवाल के साथ उप चेयरमैन श्री एस के बतरा, स्टार वायर के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र गुप्ता, पूर्व प्रधान एच आर गुप्ता, गुडईयर इंडिया लि0 के डायरेक्टर प्रोडक्शन स० सरबजीत सिंह, श्री राजेश कुकरेजा पैकेजिंग इंडस्ट्री पृथला, श्री प्रदीप जैन मैगनम पेपर साहिबाबाद तथा श्री अमित गुप्ता रिवेरा टैक्सटाईल पानीपत एवं एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक कर्नल शैलेंद्र कपूर मंत्री महोदय से मिलने गये थे।