फरीदाबाद। बडख़ल अपराधा शाखा ने विभिन्न मामलों में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। अपराधियों में एक नाबलिक है जबकि वारदात में शामिल बाकी दो अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने एक देसी कट्टा और 40 हजार की नगदी भी बरामद की है। प्रैस-वार्ता कर डीसीपी भूपेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि काफी समय से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों को बडख़ल अपराध शाखा प्रभारी अनिल छिल्लर एंव उनकी टीम स़ुरेश मलिक, भूपेन्द्र सोनी, कुलदीप, कमांडो नरेन्द्र, अमित ,यशपाल ,हरीश, सोनू हुड्डा ने बडी मशक्कत से पकड अपराध का खुलासा किया है। उन्होने बताया कि तीन अलग गिरोह जो कि मुख्य तौर पर मोटरसाइकिल चोरी की 10 वारदात, एटीएम बदल कर पैसे निकालने की 3 वारदात, वाहन से बैटरी चोरी की 2 वारदात, गाडी का शीशा तोडकर नगदी चोरी की 1 वारदात, गृह भेदन की 1 वारदात, अवैध असले की एक वारदात में 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होने बताया कि पकडे गए अपराधी जो कि चोरी की बाइक से गाडियों की शीशों को तोडकर उसमें रखा सामान और नगदी के अलावा बैट्ररी भी चुरा लेते थे। इनमें दोषी संगम विहार निवासी मोहमद ईस्माइल और सकर मुख्य है। अपराधियों से दो लैपटॉब ,चार बाइक एक स्कूटी व दो बैटरी बरामद की है ,जबकि अन्य मामला जो कि एटीम कार्डकर बदलकर लोगो को धोखाधडी से जुडा हुआ है उसमें यह अपराधी लोगो का विश्वास जीतकर उनसे एटीएम का पिन पूछकर अपना नकली एटीएम पकडा देते थे और बोल देते थे कि एटीएम मशीन खराब है। यह वारदात इनके द्वारा फरीदाबाद,गुडगांव,सोहना ,तावडू दिल्ली ,होडल ,पुन्हाना ,पलवल में अधिकतम दी जा रही थी। इस अपराध में मुख्य तौर शामिल बहिन उत्तरप्रदेश राहुल शामिल है। आरोपी से 12 अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड ,दो बाइक और 30 हजार नगद बरामद किए है। एक अन्य मामले में दोनो अपराधी नशे के आदि है तथा अपनी नशे की जरूरत पूरा करने के लिए ऑट्रो से बैट्ररी जनरेटर से बैट्ररी ,ऑटो की स्टेपनी ,छोटी-छोटी वारदातों को अंजाम देकर अपनी नशे की जरूरत को पूरा किया करते थे। जिसमें अपराधी खेरी पुल निवासी अजय और यतीन शामिल है। उनसे जनरेटर बैट्ररी बरामद कि गई है। साथ ही डबुआ निवासी निरंजन ,मनोज व मनोज कुमार आरोपियों से 3 अगुंठी सोने की,एक मंगलसूत्र सोने का दो कडे ,सोने के दो फोन बरामद किए है।