फरीदाबाद। नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाइन की पहल पर जनता की सुविधा को देखते हुए टैक्स जमा कराने वालों के लिए नगर निगम मुख्यालय के तीनों जोनों में 16 अप्रैल से नागरिक सुविधा केन्द्र खोले गये है जिसमें कर दाता एक ही छत के नीचे अपना संपत्ति/पानी/सीवरेज कर प्रतिदिन भुगतान कर लाभ उठा रहे है। तीनों जोनों के नागरिक सुविधा केन्द्र पर जनता को और सहूलियत देने हेतु नगर निगम के निगमायुक्त मौहम्मद शाईन ने निगम अधिकारियों को उक्त सुविधा केन्द्रों को दो शिफ्टों यानी सुबह 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे और दोपहर 1.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक में चलाने के निर्देश दिए है। निगमायुक्त ने तीनों जोनों के क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों को नागरिक सुविधा केन्द्र में भुगतान की रसीदों के दिन-प्रतिदिन लेखा परीक्षा सुनिष्चित करने और सीएफसी में शांति और सदभाव सुनिशित करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि नगर निगम के सभी जोनों में संपत्ति/पानी/सीवरेज टैक्स जमा कराने आए लोगों से ईमानदारी, मधुर भाषा और मैंत्रीपूर्ण संबंध जैसा व्यवहार करें तथा किसी भी कर दाता को टैक्स भरने में कोई परेषानी आती हैं तो उसे दूर करने का पूरा-पूरा प्रयास करें। नागरिक सुविधा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी/अधिकारी अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा टैक्स जमा करने में कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। निगमायुक्त ने जनता से अपील की है कि सभी जोनों में नागरिक सुविधा केन्द्र आपकी सहूलियत के लिए खोले गये है इसलिए जनता ईमानदारी और शांतिपूर्वक तरीके से अपने टैक्स का भुगतान करें।