फरीदाबाद। डी.एल.एफ प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर नवीन व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए लेक्चरार की हत्या करने वाले मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मुकदमा नं0 416 दिनंाक 24.07.15 धारा 307, 212, 34, 120बी आई.पी.सी व 25/54/59 आरम एक्ट थाना होडल, पलवल, में गिरफतार किया गया है। आप को बताते चले कि उपरोक्त आरोपी ने जुलाई 2015 मे 3 भाङे के शूटर द्वारा एक लेक्चरर का मर्डर करने हेतू पैसे देकर गोली मरवा दी थी। जिसके चलते होडल थाने मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त अभियोग दर्ज किया गया। वारदात के कुछ समय पश्चात सै0 65 क्राईम ब्रांच फरीदाबाद ने उक्त सूटर आरोपियों को अवैध कट्टा रखने के जुर्म मे गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उपरोक्त वारदात का भी खुलासा हुआ था। जिसके बाद होडल बपं ने उपरोक्त अभियोग मे आरोपियों को चतवकनबजपवद ूंततंदज पर ले लिया था। इस वारदात के मास्टरमाइंड आरोपी महेश माधव व इसका बङा बेटा दिपेश माधव 2015 से फरार चल रहे थे। दोनो आरोपी स्टेट क्राइम द्वारा उद्घोषित अपराधी थे। प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने तोर पर उक्त अभियोग को इधर उधर ट्रांसफर करवा रहा था। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय ने इस अभियोग की तफतीश क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर को सोपी गई थी‡ प्रभारी क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने और उसकी टीम ने आरोपी महेश माधव को कल रात पलवल से दबोच लिया गया जिसको आज पलवल कोर्ट मे पेश करके रिमान्ड हांसिल किया जायेगा। पकडे गए आरोपी का विवरणः- महेश माधव पुत्र लाखा राम निवासी म.न. 418 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी पलवल थाना शहर पलवल जिला-पलवल।