फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में व्यापारी को बिना एफआईआर दर्ज उठाकर थर्ड डिग्री की प्रतानाएं देने के मामले को लेकर सोमवार को वरिष्ठ इनेलो नेता ललित बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-21ए जाकर पुलिस कमिश्रर को एक ज्ञापन सौंपा। पुलिस कमिश्रर की अनुपस्थिति में डीसीपी हैडक्वार्टर निकिता गहलोत ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन के माध्यम से इनेलो नेता ललित बंसल ने बताया कि पिछले दिनों चीनी व्यापारी लक्ष्मी नारायण के पोते मोहित गोयल को सीआईए द्वारा बिना एफआईआर दर्ज उठाकर थर्ड डिग्री प्रतानाएं दी गई, उसे इस तरह से टॉचर किया गया, जैसे वह एक पेशेवर अपराधी हो। उन्होंने कहा कि शहर के एक सम्मानित व्यापारी परिवार के सदस्य को बिना किसी मुकदमे के उठाकर उसे यातनाएं देना दुखद व निदंनीय घटना है। उन्होंने पुलिस जनता की रक्षक होती है परंतु इस घटना में पुलिस पूरी तरह से भक्षक बन गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। हालांकि दोषी पुलिस कर्मचारी को फरीदाबाद से हटा दिया गया है परंतु केवल तबादले से काम नहीं चलेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में वह इस प्रकार किसी निर्दाेष पर अत्याचार करने की जेहमत न उठा सके। वहीं ललित बंसल ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी खेद जताते हुए कहा कि शहर मेें प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है वहीं चेन स्नैचिंग के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शहर की एक-एक दुकान में चार-चार बार चोरी हो गई और पुलिस प्रशासन एक भी घटना को नहीं सुलझा पाया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि शहर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, जिससे कि शहर के जनता सुरक्षित माहौल में जीवन यापन कर सके। डीसीपी हैडक्वार्टर निकिता गहलोत ने ललित बंसल व अन्य व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को मधुबन भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गर्ई, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन उनके साथ है और किसी भी व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर गिर्राज प्रसाद अग्रवाल, राहुल बंसल, मनोज गोयल, राजकुमार मंगला, देवेंद्र गोयल, राजकुमार गुप्ता, रामरत्न जी, राम बहादुर, कृष्ण कुमार गोयल, लक्की सिंगला, आनंद सिंह, श्यामलाल गर्ग, नितिन यादव, राजेंद्र अग्रवाल, रोहित गोयल, नितिन गर्ग, पंकज अग्रवाल सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे।