फरीदाबाद : सैक्टर-48 में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें कथा वाचक पं. रोशनलाल वशिष्ठ बठैन वाले ने अपने मुखारबिन्द से लोगों को प्रवचन सुनाए। उन्हांने कथा सुनने आए भक्तों को भागवत कथा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि भागवत कथा श्रीकृष्ण का ही प्रतिरुप है। पंचतत्वां में रचित श्रीमद भागवत गीता निराकार तो है ही साकार भी है। उन्हांने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा सुनने का आग्रह किया, ताकि प्रभु की कृपा उन पर बनी रहे। भागवत कथा का आयोजन श्री राधेश्याम फाउण्डेशन की चेयरमैन पिस्ता देवी, बिमला, शारदा, अनीता, मधु, प्रिया राधा आदि ने मिलकर कराया। इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें सैक्टर-48 एवं एसजीएम नगर की सैंकडो महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा सैक्टर-48 से होते हुए एसजीएम नगर, हाउसिंग बोर्ड सैक्टर-48 से लेकर वापिस कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में आशानंद स्कूल के डा. भारती, विनोद कौशिक, ओमप्रकाश ढींगडा, राकेश पंडित, सोनू शर्मा, धर्म शर्मा, पं. राधे आदि ने भागवत कथा के महत्व के बारे में बताया और लोगों से अधिक से अधिक मात्रा में कथा में शामिल होने का आग्रह किया। भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक सोनू शर्मा ने बताया कि कथा का समापन 4 नवम्बर को होगा और 5 नवम्बर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।