मनोज भारद्वाज
फ़रीदाबाद (standard news).. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वच्छ शक्ति कार्यक्रम में विडियो कांफे्रसिंग से ई.एस.आई.सी. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदाबाद का लोकार्पण किया। इस परियोजना के निर्माण पर करीब 800 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है।ई.एस.आई.सी. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदाबाद में आयोजित विडियो कांफे्रसिंग कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल, विधायक मूलचंद शर्मा व मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, प्रधान सचिव श्रम विभाग हरियाणा डा. महावीर सिंह, पुलिस आयुक्त संजय सिंह, उपायुक्त अतुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल अजय कुमार, मेडिकल कालेज के डीन डा. असीम दास व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी उपस्थित थे।केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस कालेज के निर्माण से फरीदाबाद भी मेडिकल क्षेत्र में अग्रणी जिला बन गया है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के हर जिला में एक मेडिकल कालेज खोला जाए।मेडिकल कालेज के डीन डा. असीम दास ने बताया कि इस मेडिकल कालेज में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लेबोरेट्री है तथा सीटी स्कैन, एमआरआई अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस समय यहां पर ४०० मेडिकल विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा इसमें पांच लेक्चरर थिएटर और अलग-अलग विभागों में आधुनिक लैब बनाई गई हैं। इस कालेज में ३८० मेडिकल विद्यार्थियों के लिए २६० कमरे बनाए गए हैं, जो ट्रिपल, डबल और सिंगल ऑक्यूपेंसी टाइप हैं तथा सीनियर व जूनियर रेजिडेंस के लिए ७० क्र्वाटर बनाए गए हैं। इसी प्रकार स्टाफ नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लिए १८ फैकल्टी हाउस व आवासीय आवास बनाए गए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।