फरीदाबाद। नेहरू ग्राऊड स्थित शहनाई रेस्टोरेंट से लिए गए खाद्य प्रदार्थ के सैंपल नमूने फेल हो गए है। सभी नमूने में खामिया पाए जाने के बाद रेस्टोरेंट की मुसीबत बड सकती है। हांलाकि रिर्पोट आने के बाद भी खाद्य विभाग द्वारा रेस्टारेंट संचालक को जांच के लिए एक मौका और दिया जा रहा है। जांच की रिर्पोट प्रस्तुत ना किए जाने के सूरतेहाल में विभाग संचालक पर कोर्ट केस फाइल करेगा। संचालक को नोटिस भेजा जा चुका है। जानकारी हो कि 12 जनवरी को नेहरू ग्राऊड स्थित शहनाई रेस्टोरेंट द्वारा ग्राहक को दिए गई पनीर की सब्जी में चूहा पाए जाने के वीडियों वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए तुंरत कार्रवाही की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में रेस्टारेंट पर छापेमारी कर खाद्य प्रदाथों के सैंपल टेस्ट के लिए एकत्रित किए गए थे। जिसमें प्रमुख तौर पर आटा, पनीर और चटनी के नमूने लिए गए थ। मालूम हो कि तीन नमूनों में से दो नमूने आटा और पनीर की रिपोर्ट फेल आई है। विभाग ने रिपोर्ट आने के बाद रेस्टोंरेट के संचालक को नोटिस भेजा है। इतना ही नही विभाग ने संचालक को एक और मौका दिए जाने की बात कही है। बताया गया है कि यदि वह चाहे तो केद्र सरकार की कार्यशाला में जांच करवा सकता है। और उसकी रिपोर्ट खाद्य विभाग में जमा करवाए। यदि वह ऐसा नही करता है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा कोर्ट में केस फाइल कर दिया जायेगा । इस सूरतेहाल में उन्हे छह माह की सजा और तीन लाख का जुर्माना भी हो सकता है।