गिरिराज शर्मा ले सकते हैं आप पार्टी से विदाई… फ़रीदाबाद /.. आप पार्टी के लोकसभा प्रभारी गिरिराज शर्मा आप पार्टी से विदाई ले सकते हैं.. माना यह जा रहा था कि बहुत समय से पार्टी छोड़ने का उन्होने मन बना रखा था.. लोकसभा चुनाव प्रचार के दोरान उनके मनमुटाव की चर्चा शहर में ह.. सूत्रो की माने तो जल्दी यह घोषणा हो सकती है. इसमे गोरतलब यह है कि पहले रणवीर चांदीला आप के सयोजक थे. बाद मे नवीन जयहिंद द्वारा गिरिराज शर्मा को प्रभारी बनाया तब से रणवीर चांदीला नाराज़ चल रहे थे. हालाकि वो अब भारतीय जनता पार्टी के संग जुड़ चुके हैं.. माना यह भी जा रहा था कि पंडित वोटरो को लुभाने के लिए नवीन जयहिंद को लोकसभा से उतारा गया था और गिरिराज शर्मा इसमे अहम भूमिका निभाने का वायदा कर रहे थे क्योकि पिछले विधानसभा 2014 चुनाव मे तिगाँव से 29,568 वोट लिए थे. जिसमे पंडित मदडाता ज्यादा थे.. अब देखना यह है कि आप छोड़ने के बाद गिरिराज शर्मा किस पार्टी से चुनाव लड़ेगे या फिर निर्दलीय लड़ अपने वज़ूद की तलाश पूरी करेगे.. एक बात अब कबिलगोर ह की 2014 चुनाव के समय वोटरो की सोच का नज़रिया अलग था पर तिगाँव की राजनीति में बदलाव के चलते उन्हे अपने परंपरागत वोट बैंक का कम ही मिलने का फायदा दिखाई दे रहा है…