फरीदाबाद। किसी भी औद्योगिक संस्थान में सुरक्षा और कार्यस्थल काफी महत्वपूर्ण है और उद्योग से जुड़े सभी वर्गों की यह जिम्मेवारी है कि वे कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिये अपनी-अपनी भूमिका निभाएं। टैप डीसी के चेयरमैन व डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा नेे यहां यह उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा नैतिक कत्र्तव्य है कि हम सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को संस्थान का एक हिस्सा बनाएं। आपने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना होना चाहिए और यह तभी संभव है जब हम परस्पर एकजुट होकर कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति लामबद्ध हों। श्री मल्होत्रा ने सुरक्षा संबंधी उपकरणों के उपयोग, सेफटी पोस्टर्स द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूकता और इस संबंध में सभी की भागीदारी को आवश्यक करार देते कहा कि सभी को सुरक्षा के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति करनी जरूरी है।टैप डीसी द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षा संबंधी अभियान में सर्वश्री डेविड कोनार्ड लीनस, शांता कुमार ने भी सर्वश्री जे पी मल्होत्रा, चारू स्मिता मल्होत्रा, सुभाष जगोटा के साथ सुरक्षा संबंधी संकल्प प्रतिभागियों को दिलाया जिसमें कहा गया कि प्रतिभागी अपनी अंतर्रात्मा के साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के संरक्षण के लिये तत्पर रहेंगे और नियमों, नीतियों, प्रक्रियाओं की पालना के लिये सक्रिय रहते हुए सुरक्षा संबंधी लक्ष्य को अर्जित करेंगे।टैप डीसी की सीईओ सुश्री चारू स्मिता मल्होत्रा ने नेशनल सेफटी वीक के तहत डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार में जिला उपायुक्त श्री यशपाल द्वारा आरंभ किये गये सुरक्षा संबंधी अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि इससे उन्हें एक नई प्रेरणा मिली है।इस अवसर पर प्रतिभागियों को सुरक्षा संबंधी बेजिज भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम में कारगो पीपल लाजिस्टिक, युनाईटिड कम्पोनैंट, सांई सिक्योरिटी, प्रैक्टिटैक टर्निंग, प्रेस्टो स्टेनटेस्ट, क्लास एग्रीकल्चरल, एनर्जी सेविंग एलाईड प्रोडक्ट, एम के पैट्रो प्रोडक्ट, इम्पीरियल इलैक्ट्रिक कंपनी, रीवा क्रेन, पी आर पैकेजिंग, भारतीय बाल्वज सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए।