फरीदाबाद /-डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने COVID- 19 जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से हैंड वाश और क्या करना और क्या नहीं करना के सही कदम का ज्ञान देने वाला पोस्टर डिजाइन किया है।A3 आकार के रंगीन पोस्टर एसोसिएशन द्वारा प्रिंट किए गए हैं और उन्हें DLF औद्योगिक क्षेत्र Ph-I, Ph-II और नई DLF के उद्योगों / उद्यमियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वो अपने संगठन परिसर में प्रदर्शन के लिए लगायें और इस भयंकर प्रकोप से सावधानी के उपायों का प्रचार हो सके ।यह मानना है कि जितनी बार आप पोस्टर को देखेंगे, कर्मचारियों और नियुक्तिकर्ताओं को यह पोस्टर याद दिलाएगा कि COVID-19 से बचाव के लिए उसे क्या करना चाहिए जोकि व्हाट्सएप या सामान्य परिपत्र की तुलना से बेहतर तरीका है
. श्री मल्होत्रा के प्रयास की डीएलएफ सदस्यों द्वारा विशेष रूप विजय राघवन, के.के. नांगिया, गौतम मल्होत्रा, अनिल जैन, पवन कोहली, अरुण सहाय, दीपक कोहली, जगमोहन सिंह, सुनील, दीपक कपूर, विशाल मल्होत्रा, अजय भूटानी, जगमोहन सिंह, मुनीश चावला, राहुल जुनेजा, अभिनव मित्तल, बलदेव आहूजा इत्यादी ने सराहना की | डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कई प्रतिनिधि पोस्टर प्राप्त कर रहे हैं और अपने कार्यालयों एवम कारखानों में प्रदर्शित कर रहे हैं।