फरीदाबाद/- आजरौंदा चौक स्थित एसएसबी हॉस्पिटल में एल.आर. फूडस प्राइवेट लिमिटेड (परफेक्ट ब्रेड) के परफेक्ट बेक के नये आउटलेट का शुभारंभ एसएसबी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.एस.एस. बंसल द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर परफेक्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर ध्रुव बत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. एस.एस. बंसल ने कहा कि परफेक्ट बेक के आउटलेट के खुलने से हॉस्पिटल में मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को उच्च गुणवत्ता के खाद्य उत्पाद उचित मूल्य पर हासिल हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें बेहद प्रसन्नता है। क्योंकि कई बार मरीज के परिजनों को अस्पताल में काफी समय तक रुकना पड़ता है तो उनके सामने खान पान की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। जो अब नहीं होगी। डॉ. बंसल ने बताया कि परफेक्ट बेक के आउटलेट को लेकर उन्होंने परफेक्ट समूह के चेयरमैन एच.के. बत्रा से आउटलेट खोलने को लेकर अनुरोध किया था। जिसको लेकर श्री बत्रा ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही परफेक्ट बेक के एक आउटलेट हॉस्पिटल में खुलवा दिया जाएगा इसी कड़ी में आज इस आउटलेट का विधिवत उद्घाटन किया गया है। वही परफेक्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर ध्रुव बत्रा ने कहा कि इससे पहले भी कंपनीज शहर के दर्जनों स्थानों पर आउटलेट खोलकर उच्च क्वालिटी के बैक उत्पाद व अन्य सामग्री वाजिब दामों पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी का हमेशा से यह रहा है कि उनके उपलब्ध उपभोक्ताओं को बेहतरीन खाद्य पदार्थ मिले और अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस करते हैं जब उनके उत्पादों को उपभोक्ता हाथों हाथ लेते हुए बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि इस आउटलेट में पदार्थों के साथ की शीतल पेय पदार्थ भी उपलब्ध रहेंगे। अपनी प्रतिक्रिया/खुशी व्यक्त करते हुए ध्रुव बत्रा ने बताया कि उनकी कंपनी का ध्येय कंफेक्शनरी के अच्छे से अच्छे से उत्पादों को लोगों को उपलब्ध कराना है। जिसके लिए उनकी परफेक्ट कंपनी कभी गुणवता के मामले में कोई भी समझौता नहीं करती है। यही कारण है कि उनकी कंपनी की परफेक्ट ब्रेड और अन्य उत्पादों को लोग बेहद पसंद करते हैं। बता दें कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा परफेक्ट ग्रुप को कई बार अलग-अलग अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक परफेक्ट बेक ब्रेड व कंफक्शनरी आईटम बनाने के क्षेत्र में जानी-मानी परफेक्टग्रुप ऑफ कंपनी को सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम इंडस्ट्री एमएसएमई मंत्रालय ने कंफक्शनरी के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय (एमएसएमई) पुरस्कार के लिए भी चुना जा चुका है यहां पाठकों को यह भी बता दें कि और आज वर्तमान में देश के नेशनल बेक जैसे ब्रैड निर्माता कम्पनीज के डॉ. एच.के. बत्रा प्रधान भी हैं। उल्लेखनीय है कि एलआर फूड प्राइवेट लिमिटेड परफेक्ट समूह के चेयरमैन डॉ एच.के. बत्रा ने छोटे से कस्बे हथीन में स्थित एक छोटे से संयंत्र सीता फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ वर्ष 1993 में कारोबार शुरू किया था तथा कुछ ही वर्षों बाद 1977 में एल.आर. फूड्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्ष 2000 में हरप्रीत फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और फरीदाबाद में वर्ष 2006 में परफेक्ट बेक के साथ अपने उपभोक्ताओं में खास मुकाम हासिल किया। परफेक्ट बेक के बने खाद्य उत्पाद बेहतरीन एवं बेहद स्वादिष्ट होते हैं। बता दें कि उपभोक्ताओं द्वारा भी परफेक्ट बेक के बने हुए खाद्य पदार्थों में अच्छी खासी रुचि रहती है