फरीदाबाद। आगामी एक मई को दशहरा ग्राउंड में आयोजित होने वाली ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली को लेकर जिले के कांग्रेसियों ने व्यापक स्तर पर तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने मंगलवार को सेक्टर-19 स्थित अग्रसेन भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में पहुुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखन कुमार सिंगला ने रैली के संदर्भ में जिम्मेवारियां सौंपी और उन्हें अधिक से अधिक लोगों को रैली स्थल तक ले जाने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर श्री सिंगला को विश्वास दिलाया कि इस रैली में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से उनके नेतृत्व में हजारों लोगों की भीड़ शामिल होकर पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ओजस्वी विचारों को सुनेंगी। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार ने तमाम रिकार्ड ध्वस्त कर दिए है और आम आदमी इस सरकार में भूखो मरने को मजबूर हो रहा है, लेकिन सरकारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग नहीं। उन्होंने भाजपा सरकार को ‘अलीबाबा चालीस चोर’ की संज्ञा देते हुए कहा कि नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हो जाता है और इस मुद्दे पर जिले का कोई मंत्री एवं विधायक बोलने को तैयार नहीं है, इससे साबित होता है कि इस प्रकरण में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी मिले हुए है और जनता की खून पसीने की कमाई को हड़पने में लगे है। श्री सिंगला ने भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी पर तंज कसते हुए कहा कि शहर की अधिकांश सडक़ें खुदी हुई है, सीवरेज के मेन हॉलों में गिरकर लोगों की मौत हो रही है, लेकिन भाजपा नेता इन मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है, उन्हें शहर के विकास से कोई लेना देना नहीं है। आए दिन पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है, लेकिन सरकार पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर गरीबों को उजाडऩे पर तुली है। श्री सिंगला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ के माध्यम से भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष उजागर करने जो बीड़ा उठाया है, उसमें हम सभी को अपनी भागेदारी निभानी होगी क्योंकि श्री हुड्डा अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस रैली के माध्यम से भाजपा सरकार के बिगुल फूंकते हुए भ्रष्टाचार और महंगाई को लेकर हुंकार भरेंगे और इस रैली की सफलता के बाद प्रदेश में परिवर्तन की ऐसी लहर चलेगी, जो भाजपा को सत्ताविहिन करके ही रूकेगी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा , वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री रेनू , रोहित सिंगला , युवा कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला , लाला शर्मा , बालकिशन वशिष्ठ, सुरेंद्र अग्रवाल , हरविंद गुप्ता , सुरेंद्र यादव , ओ पी भाटी , करमबीर खटाना , विजय कुमार ,खुशबू खान , रचना भसीन , प्रियंका भारद्वाज , ललित शर्मा , चौधरी भोपाल , हाजी इरफान,उस्मान ठेकेदार , नजर मोहम्मद, विकास भसीन , हरी लाल गुप्ता , गुलाब सिंह गुड्डू , निर्मला जाखड़ , मालवती पांचाल , सत्यवती , शशि शर्मा , मनोज चंदीला ,राम किरपाल प्रधान , नरेंद्र ठाकुर , सूरज ढेड़ा , कपूर चंद अग्रवाल , संत लाल , संदीप वर्मा , कृपाल , संजय शर्मा , बिल्लू चपराना, पदम भड़ाना , तुलसी प्रधान , अंशुल भारद्वाज , दीपक रावत , बल्लू खान , बिल्लू पहलवान , इंदरपाल , रवि डूडेजा, सुमित खंडेलवाल, रूपेश मलिक , हितेश , कपिल कुमार , महेश बैसला , उमर खान , महेश बघेल सहित अनेकों सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।