प्रधान अजय नौनिहाल ने किया स्वागत
फरीदाबाद। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोग जरुरी है। पुलिस हमेशा व्यापारियों व दुकानदारों के लिए तत्पर रहेगी। यदि कोई व्यापारियोंं, दुकानदारों को तंग करता है तो वे उसका इलाज करना बखुबी जानते हैं। एनआईटी क्षेत्र के व्यापारियोंं को यह आश्वासन एनआईटी के नव.नियुक्त सहायक पुलिस आयुक्त ;एसीपी शाकिर हुसैन ने अपने अभिनन्दन समारोह में दिया। कार्यक्रम का आयोजन व्यापारी एकता मंच मार्केट नंबर1 ने किया था। कार्यक्रम की अगुवाई मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने की। इस अवसर पर श्री नौनिहाल सहित मंच के महासचिव कैलाश नरूला, कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा फेटा के सदस्य कैलाश ग्रोवर ने एसीपी श्री हुसैन का स्वागत किया। एनएच.1 स्थित सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में आयोजित इस अभिनन्दन समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे ,जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ एसीपी शाकिर हुसैन तथा उनके साथ आए थाना कोतवाली एसएचओ वेदप्रकाश का स्वागत करते हुए उन्हें मार्र्केट की समस्याओं से अवगत करवाया। इस मौके पर मंच के प्रधान अजय नौनिहाल ने बताया की मार्किट नंबर 1 फरीदाबाद का दिल व कनॉट प्लेस कहलाती है लेकिन जाम व अतिक्रमण के चलते लोगों व व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु न होने से ग्राहक अंदर आने से कतराता है और इससे दुकानदारों को काफी आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ता है। उन्होंने ये भी बताया की एक व दो की चौक के बीच का रास्ता बंद होने से दो नंबर की तरफ से आने वाला ग्राहक नहीं आ सकता जो की सबसे बड़ी परेशानी है इसलिए एक व दो नंबर चौक को तुरंत खुलवाया जाये । उन्होंने पार्किंग की समस्या को स्थाई रूप से सुलझाने की मांग भी की।
व्यापारियोंं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एसीपी शाकिर हुसैन ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियोंं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने मार्किट में सीसीटीवी कैमरे लगवानेए एनआईटी क्षेत्र को अपराधमुक्त करने तथा ट्रैफि क समस्या को दूर करने की बात पर भी जोर देते हुए इसके लिए व्यापारियोंं का सहयोग मांगा। उन्होंने व्यापारियोंं से भयमुक्त होकर रहने की बात भी कही।व् यापारी एकता मंच ने एसीपी एवं थाना कोतवाली प्रभारी का आभार जताया। इस मौके पर प्रधान अजय नौनिहाल, कैलाश नरूला, राजेश आहूजा ,कैलाश ग्रोवर, सुंदर मल्होत्रा, अमित भाटिया, श्याम बंागा ,नरेश गर्ग ,अनिल गुप्ता ,हरीश भाटिया ,सुभाष नौनिहाल, कुलदीप गुलाटी ,दिनेश माटा, दीवान शाह, विशाल नौनिहाल, राजीव कपूर, अनूप अरोड़ा ,अनिल आहूजा ,राजेश रतरा, अशोक भाटिया ,व बुजुर्ग सदस्य जेठानंद कपूर आदि भी उपस्थित थे।