फरीदाबाद। दुकानदारों को लूट से बचाने और मोबाईल शोरूम में हुई लूट की एक बड़ी वारदात को सुलझाने में सहायक बने एक नंबर मार्के ट व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल को जिला पुलिस ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस और पब्लिक के इस आपसी सहयोग की बदौलत पुलिस ने जहां लूट की संभावित वारदात को समय रहते रोक लियाए वहीं लाखों रुपए की लूट की वारदात को भी सुलझा लिया। पब्लिक के सहयोग से इस बड़ी कामयाबी को लेकर पुलिस विभाग गदगद है। विभाग ने अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के लिए थाना कोतवाली इंचार्ज वेदप्रकाश को भी सम्मानित किया है। पूरे मामले का विवरण इस प्रकार है। बीती 7 जून को एक नंबर मार्केट व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अजय नौनिहाल के पास 1 व 2 नंबर चौक पर ज्वैलरी का शोरूम चलाने वाले एक व्यापारी का फोन आया। उन्होंने बताया कि तीन लोग उनकी दुकान के बाहर संदिगध अवस्था में खड़े हुए हैं। संभवतयरू वे लोग उनकी दुकान की रैकी कर रहे हैं। यह सुनते ही अजय नौनिहाल अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां जाते ही उन्होंने तीनों संदिगधों को धर दबोचा। पहले तो नौनिहाल ने अपने स्तर पर उनसे पूछताछ कीएउनके परिचय पत्र और बाकि पहचान की जांच की। जब उन्हें लगा कि ये लोग हकीकत में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेए तो उन्होंने तत्काल थाना कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश से संपर्क किया। थाना इंचार्ज ने भी तत्परता दिखाते हुए मौके पर पुलिस को भेजकर तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं और यहां किसी वारदात को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे। पुलिस की पूरी तहकीकात करने पर पता चला कि पिछले दिनों उन सभी ने सैक्टर 15 में एक मोबाईल शोरूम में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस गिरोह ने शोरूम से करीब 35 लाख रुपए के मोबाईल फोन लूटे थे। इस घटना का खुलासा होते ही पुलिस भौंचक्की रह गई। एक साथ बड़ी सफलता मिलने पर पुलिस विभाग गदगद हो गया। एक नंबर मार्केट के व्यापारियों की सतर्कता की वजह से जहां लूट की वारदात होने से बच गईए वहीं मोबाईल शोरूम में लूट की घटना का खुलासा भी हो गया। पब्लिक के सहयोग को सर्वोपरि मानते हुए पुलिस विभाग ने व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल सहित उनके सभी साथियों को सम्मानित किया। डीसीपी पूर्णचंद पंवार ने एन एच 5 स्थित अपने कार्यालय पर अजय नौनिहाल सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी और सम्मान के तौर पर एक प्रशंसा पत्र भेंट किया। इस मौके पर अजय नौनिहाल के साथ प्रमुख तौर पर व्यापारी कालू चौधरीए सुंदर मल्होत्राए अमित भाटियाए विशाल नौनिहालए राजकुमार ढलए राकेश कपूरए राजेश रत्तराए दिनेश माटाए तनुज अरोड़ाए राजेश आहुजाए हरीश भाटियाए टिन्नूए कमलए नीरज बहल एवं सुशांत उपस्थित थे। इस मौके पर श्री पंवार ने कहा कि पुलिस व पब्लिक आपसी सहयोग से बड़े से बड़े अपराध पर अंकुश लगा सकती है। इसलिए वह आम जनता से अपील करते हैं कि पुलिस का सहयोग करें ताकि समाज में बढ़ते अपराध पर रोकथाम की जा सके।