फरीदाबाद। शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोरों के एक गिरोह को अपराध शाखा ने पकड उन्हे गिरफ्तार किया है। काफी समय से यह गिरोह शहर में आंतक का पर्याय बन चुके थे। फरीदाबाद अपराध शाखा-56 ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के लगभग 28 मामलों को सुलझाने का दावा किया है। गिरोह में से पकडे गए अपराधियों में वाहिद, रईसुद्दीन,नवीन, जमील और जाबिद हैं। इतना ही नही पुलिस ने अपराधियों से चोरी की 22 मोटर साइकिलें एक स्कूटी और एक ऑटों बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहिद ,रईसुद्दीन,नवीन ,जमील और जाबिद को शहर के अलग .अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया हैं। इनमें से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं और पकडे गए मुलजिमों के पास से चोरी की 22 मोटर साइकिलेंए एक स्कूटी और एक ऑटों को बरामद किए गए हैं। उनका कहना हैं कि इस गिरोह के कई और सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए कोशिश जारी है और जल्द ही बाकी अपरोधियों को जल्द ही पकड लिया जायेगा । उनका यह भी कहना था कि यदि इस गिरोह के बाकी सदस्य और पकडे गए तो चोरी की बाकी वारदतों का खुलास आसानी से हो जायेगा। इसके लिए पुलिस ने अपनी रणनीति बना ली है और इस बाबत कार्य भी शुरू कर दिया गया है।