फरीदाबाद। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ने स्मार्ट पुलिसिंग के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस को पेट्रोलिंग के लिए पीसीआर भेंट की। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी, एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं डायरेक्टर डॉ. एन.के पांडे और एसीपी एनआईटी आस्था मोदी ने इस पीसीआर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. एन के पांडे ने इस मौके पर कहा कि एशियन अस्पताल ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर शहरवासियों को सुरक्षित करने और शहर में बढ़ रहे क्राइम को कम करने की एक पहल की है। आधुनिक तकनीकों से लैस इस पीसीआर में जीपीएस सिस्टम के साथ रेडियो सेट लगाया गया है जिसके माध्यम से फास्ट कम्यूनीकेशन किया जा सकेगा, ताकि जल्द से जल्द किसी भी पीडि़त को सहायता मुहैया की जा सके।पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी ने एशियन अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एशियन अस्पताल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने फरीदाबादवासियों को सुरक्षा पहुंचाने की इस मुहिम में भागीदारी निभाई है। इस कार्यक्रम में एशियन अस्पताल की तरफ से एडमिन डायरेक्टर अनुपम पांडे, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रशांत पांडे एवं अंतर्राष्ट्रीय पेशंट विभाग डायरेक्टर नेहा पांडे, डॉ. डी.के केसर, डॉ. रमेश चांदना, डॉ. पी.एस आहुजा, डॉ. प्रांजित भौमिक, डॉ. प्रबल रॉय, डॉ. एस.आर. आहुजा, डॉ. पुनित प्रुथी, डॉ. आशु अरोड़ा, डॉ. प्रवीन पुष्कर, डॉ. आश्ुातोष श्रीवास्तव, डॉ. आदिल रिजवी व अस्पताल के अन्य सदस्य मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से मित्रपाल एसएचओ एनआईटी, महेंद्र सिंह पुलिस पोस्ट इंचार्ज सेक्टर-21 ए मौजूद रहे।