फरीदाबाद। लगभग वर्ष 1887 मे बना आगरा व गुडगांवा कनाल पर बनाए गए बडौली पुल की हालत जर्जर हो जाने के बाद उसे बंद कर दिया गया है। अब इस पुराने पुल की जगह नए पुल का निर्माण किया जाएगा। भारत सरकार में केन्द्रीय राज्य मन्त्री कृष्ण पाल गूर्जर ने इस पुल का इस्टीमैट बनाने का निर्देष दिया गया है। केन्द्रीय राज्य मन्त्री कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि इसका इस्टिमेट एक माह के अन्दर बनकर कर आ जाएगा और इसको चार लेन की बजाए दो लेन का बनाया जाएगा, बडौली गांव को बाईपास रोड से जोडने के लिए जल्द ही नए पुल का निर्माण शुरू कराया जाएगा इस घोषणा के बाद बडौली निवासी, मोदी मिशन प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट गांव की सरपंच संतोष देवी, पंच अन्नु वशिष्ठ ने उनके निवास पर जाकर उन्हे फुलो का गुलदस्ता देकर उन्हे बधाईघ्दी। वशिष्ठ ने मांग की कि नहर पार दिन प्रतिदिन आबादी बढ रही है और नए सैक्टर स्थापित किए जा रहे हैघ्इसलिए इसे दो लेन की बजाए चार लाईन का बनाया जाए। जब तक नया पुल बनकर तैयार ना हो जाए तब तक इस पुराने पुल की मरम्मत करके इसे ठीक किया जा सकता है इसको केवल टू व्हिलर व साईकिल व पैदल निकले के लिए ही इस्तेमाल में लिया जा सके। यह पुल ग्रैटर फरीदाबाद के कईघ्सैक्टरो व गांवो को जोडने का काम करता है। इस पुल को बन्द हो जाने के बाद गांव बडौली व अन्य क्षेत्रो के लोगो को बी$पी$टी$पी$ पुल या सैक्टर-3 व 8 के पास से नए बने पुलो से बाईपास रोड पर आना पडता है वशिष्ठ नया पुल को बनाने की मांग लम्बे समय से कर रहे है और गांव बडौली के स्थानिय लोग भी काफी समय से नए पुल की मांग करते आ रहे है। इस पुल को बनने से नहर पार के काफी गांव व सैक्टरो को लाभ मिलेगा।