दिल्ली/फरीदाबाद। बिश्रोई समाज ने बिहार में नील गायंो की निर्मम हत्या के विरोध में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया एवं सरकार को चेतावनी दी। इस अवसर पर समाजसेवी बलजीत बिश्रोई ने कहा कि बिहार में नील गायो की हत्या बहुत ही दुखद एवं शर्मनाक है इसलिए हम पर्यावरण मंत्रालय एवं बिहार सरकार के खिलाफ ध्यान आकर्षित करना चाहता है। बलजीत बिश्रेाई ने कहा कि यह दुखद घटना जिसके लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश दावेडकर एवं बिहार के मुख्यमंत्री नितिश भारद्वाज के अपने अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए साथ ही इस आदेश को वापिस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों पर इस तरह के अत्याचार करना पूरी तरह से गलत है जिसका बिश्रोई समाज पूरी तर हसे विरोध जताते हैं। उनहोंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय से अपील की है कि इस आदेश को वापिस लिया जाये ताकि नील गाय सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि नील गायों को मारने के आदेश देने वाले पर्यावरण मंत्री प्रकाश दावेडकर पर कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि इस तरह का आदेश कोई अन्य मंत्री कभी ना दे पाये। उन्होंने कहा कि बिहार में नील गाय अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रही थी जिन पर गोलियां चलायी गयी और उन्हे मारा गया। इस मौके पर बलजीत बिश्रोई, हनुमान बिश्रोई, अनिल बिश्रोई, सुभाष बिश्रोई, माला राम बिश्रोई, जवाहर, शिव कुमार व विकास बिश्रोई ने कहा कि हमें बहुत उम्मीद है कि हमारी इस अपील पर आप ध्यान देकर इस आदेश को निरस्त करेंगे और जल्द ही उन मंंत्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। बलजीत बिश्रोई ने करनाल के सांसद एवं पंजाब केसरी के संपादक अश्वनी कुमार मिन्ना का आभार जताया जिन्होंने इस मुददे को उठाया और नील गायों की रक्षा के लिए आवाज उठायी जिसके लिए समस्त बिश्रोई समाज अश्वनी मिन्ना का आभार जताते हैं।