फरीदाबाद। मुख्यमत्री मनोहरलाल खटट्र आज शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र एवं शहीद भगत सिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादुवेन्द्र सिंह सन्धु के एनएच-5 स्थित निवास पर पधारे। इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू व उनकी माता जी श्रीमति सुरेन्द्र कौर ने मुख्यमंत्री का स्वागत बुके देकर किया। इस अवसर परजिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा,महापौर सुमन बाला,विधायक मृलचन्द शर्मा,चेयरमेन अजय गौड उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र ने शहीद भगत सिंह द्वारा जेल में लिखी डायरी और हर उस चीज को बड़े ध्यान से देखा जो उनके जीवन से जुड़ी हुई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटट्र ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के परिवार से मिलकर आज वो धन्य हो गए है। उन्होनें कहा कि शहीद भगत सिंह और ना जाने कितने हजारों क्रांतिकारियों की शहादत के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहा है। मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह द्वारा जेल में लिखी डायरी को देखने के बाद कहा कि आज प्रत्येक युवा को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए क्योकि जेल में रहते हुए भी उन्होनें सिर्फ देश और प्रत्येक भारतवासी के बारे में सोचा। इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र को यादगार स्वरूप शहीद ए आजम भगत सिंह की तस्वीर और कृपाण भेंट की इस अवसर मौके पर मोहम्मद शरीफ,रंजीत सिंह,चरणजीत सिंह,विपिन झा,परवीन बजाज,देवेन्द्र भारद्वाज,एच.एच बक् शी सहित शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सैकडा़े युवा सदस्य उपस्थित थे।