फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई जन.धन योजना के फलस्वरूप देश के 21 करोड़ 81 लाख आम लोगों द्वारा बैंक बचत खाते खुलवाए जा चुके हैं जबकि इससे पूर्व आजादी के 67 वर्षों बाद तक यह संख्या केवल मात्र 2 करोड़ उन खाताधारकों में ही सिमटी रही जोकि साधन सम्पन्न थे। यह उद्गार केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने यहां स्थानीय सैक्टर.12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर के सभागार में केन्द्र की मोदी सरकार के शानदार दो वर्ष पूरा होने पर आयोजित जिला के पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों की एक बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। बैठक में केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो तथा केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के बनने से पहले देश के लगभग 90 प्रतिशत लोगों के परिवार की कोई सुरक्षा गारन्टी नहीं थी जोकि अब प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पैंशन योजना जैसी स्कीमों में सुनिश्चित हुई है। देश में 6 करोड़ 75 लाख ऐसे छोटे कर्मचारी हैं जोकि प्रायरू सडक़ किनारे त्रिपाल आदि लगाकर ही अपना काम धंधा करते हैं। उनके लिए लगभग 3 हजार करोड़ रूपए मंजूर करके ऋण मुद्रा योजना शुरू की गई है। इसके अन्तर्गत 3 करोड़ 49 लाख लोगों को बिना गारन्टी ऋण सुविधा दी गई है ताकि वे अपने काम धंधे को बढ़ा सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे जागरूक रह कर अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों को सरकार की कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाएं। साथ ही केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हमारे देश की परम्परा है कि अधिकांश किसान का बेटा कृषि के व्यवसाय को ही अपनाता है। सभी किसानों को चाहिए कि वे सायल हैल्थ कार्ड की सुविधा को अपनाकर अपनी जमीन की उर्वरा क्षमता व अपनी आमदनी में भी इजाफा करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय की गई मुहिम के तहत 2022 तक सबके लिए घर स्कीम के तहत लगभग 2 करोड़ घर बनाए जायेंगे। सरकार ने स्मार्टसिटी योजना के लिए 48 हजार करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया है तो वहीं अमृत योजना के तहत 550 शहरों में जलापूर्ति व सैनिटेशन सुविधा भी बेहतर ढंग से प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इसके इलावा श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐसी पहली सरकार है जिसके दो वर्ष का शानदार कार्यकाल पूरा होने के उपरान्त केन्द्र के कैबिनेट व राज्य मंत्री लोगों के बीच जाकर अपनी बात रख रहे हैं और जनता के विचारों को सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दो सालों में भ्रष्टाचार मुक्त महौल तैयार होने से देश के हर आम आदमी को राहत महसूस हो रही है। वही भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्माए चंदावली की सरपंच अंजू यादवए करनेरा के सरपंच ऋषिराज त्यागीए मंझावली के जागरूक किसान मुकेश यादवए बादशाहपुर के उन्नत किसान धर्मपाल त्यागी तथा आरडबल्यूए पैटर्न आरके चिलाना ने मंत्रीगणों का स्वगत व्यक्त करते हुए अपने.अपने विचार रखे। वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी ने आभारस्वरूप बोलते हुए विचार प्रकट किए।