फरीदाबाद(standard news/manoj bhardwaj).. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वधान में सन्त निरंकारी मंडल ब्रांच फरीदबाद द्वारा एक रक्त्दान शिविर का आयोजन सेक्टर 16 A स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में किया गया | जिसमे लगभग 326 श्रद्धालु भक्तो ने रक्त्दान किया | शिविर का आरम्भ प्रात: 8:30 बजे से हो कर दोपहर 2:30 बजे तक चला | इस रक्त्दान शिविर का उद्घाटन दिल्ली मुख्यालय से पधारे संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव श्री सी. एल. गुलाटी जी ने किया | रक्त्दान इकत्रित करने के लिए दिल्ली से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और फरीदाबाद से बी. के. अस्पताल के डॉक्टरो की टीम उपस्थित रही |
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में जिला उपायुक्त, आई.ए.एस श्री समीर पाल सरो जी; विधयाक श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, पार्षद सुभाष अहुजा, सचिव रेड क्रॉस श्री बी.बी. कथूरिया इत्यादि उपस्थित रहे और रक्तदाताओ का उत्साह बढाया |शिविर के दौरान एक सत्संग का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री सी.एल. गुलाटी जी ने की | सत्संग में आये श्रद्धालु को सम्बोधित करते हुए श्री गुलाटी जी ने कहा की संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन प्रतिवर्ष देश भर में रक्त्दान की श्रृंखला आयोजित करती है| इस वर्ष भी इस श्रृंखला में 500 से अधिक रक्त्दान शिविर देश के विभिन्न भागों में आयोजित हो रहे है| फरीदबाद में भी आज इसी श्रंखला में यह रक्त्दान शिविर लगाया गया है| शिविर का आयोजन ब्रांच संयोजक श्री ए.एस चौधरी जी की देख रेख में किया गया| इस दौरान रक्त्दानाओं की प्राथमिक जाँच और सभी ओर साफ़ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया| रक्त्दानाओं के लिए अल्पाहार का भी प्रबंध किया गया| उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, श्री सी.एल गुलाटी जी एवं सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया| उन्होंने निरंकारी सेवादल का इस रक्तदान में योगदान की सराहना की | आमतोर पर महिलाए रक्त्दान करने से संकोच करती है लेकिन यहाँ महिंलाये भी बड-चड कर रक्त्दान में अपना योगदान दे रही है | जहाँ 226 पुरुषो ने रजिस्ट्रेशन कराया वहीँ 174 महिलायों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया| लगभग 60 श्रद्धालु ने volunteraly नेत्र दान का फॉर्म भरा | शिविर की पूर्व संध्या 19 जुलाई शनिवार को इस संदर्भ में एक जागरूकता रैली निकली गई| यह रैली सेक्टर 16A से प्रारंभ हो कर एन.आई.टी.-5 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन तक पहुँची| इस रैली को दिल्ली मुख्यालय से आये श्री जे.एस. खुराना जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रारम्भ करवाया |