फरीदाबाद। नगर निगम के ओल्ड जोन ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन सिंगला और उनके भाई टीटू सिंगला के दामाद और पूर्व पार्षद रोहित सिंगला के जीजा जितेंद्र गर्ग उर्फ बॉबी की कमर्शियल बिल्डिंग को सील कर दिया। जानकारी हो कि कभी लखन सिंगला तोड़फोड़ के बादशाह हुआ करते थे।
हुड्डा राज में नगर निगम अधिकारी उनके संकेतों की प्रतीक्षा करते थे! खट्टर राज में अब उन पर ही गाज गिरने लगी है।सूत्रों के अनुसार नगर निगम के एक्सईएन तोड़फोड़ ओमबीर सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने नहर पार क्षे़त्र में अवैध रूप से बने रही इस बहुमंजिला कमर्शियल इमारत को सील किया है।नगर निगम पहले भी जेसीबी से इस बिल्डिंग को गिरा चुका था।किंतु कोरोना काल में इसमें फिर निर्माण शुरू हो गया था।बिल्डिंग को जब सील किया जा रहा था, तो भी वहां मजदूर काम कर रहे थे।दस्ते ने मजदूरों को पहले बाहर निकाला, फिर बिल्डिंग को सील कर दिया।कार्यवाही में ओमबीर सिंह के अलावा एसडीओ डीके सोलंकी और जेई मनीष सहरावत आदि अधिकारी मौजूद थे।ओमबीर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण की किसी को भी इजाजत नहीं है। कोई अवैध निर्माण करेगा, तो नगर निगम उसे गिरा दिया जाएगा।