आगामी बडखल विधानसभा की टिकट जा सकती है झोली में
फरीदाबाद। दशहरा मैदान में रावण दहन के दौरान मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और वरिष्ठ नेता चंदर भाटिया की नजदीकिया शहर में चर्चा का विषय बन गई। माना जा रहा है कि ये नजदीकिया आगामी विधानसभा चुनाव में चंदर भाटिया को बडखल विधानसभा से टिकट का दावेदार बना सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि गुडगांव नगर निगम चुनाव में जिस तरह से भाजपा के उम्मीदवार चारो खाने चित हो गए उसे देखते हुए हरियाणा भाजपा इकाई प्रत्येक विधानसभा में गहनता से अध्यन कर रही है क्योकि वह आगामी चुनावों में किसी भी तरह से प्रदेश मे अपना वोट प्रतिशत कम नही करना चाहती। शहर में बडखल विधानसभा को पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र कहा जाता है क्योकि अधिकतम पंजाबी यही रह कर अपना जीवन यापन कर रहे है। उसके बावजूद काफी समय बीत जाने के बाद भी यह सीटी अन्य के खाते में चली गई और वर्तमान विधायक बेशक पंजाबी समुदाय से ताल्लुकात रखती है पर पंजाबी समुदाय उन्हे स्वीकार नही कर पा रहा है क्योकि उन्हे उनकी कार्यशैली पंसद नही आ रही है। इतना ही नही काम को लेकर भी इस विधानसभा के लोग उनसे अच्छे खासे नाराज है। इसलिए पंजाबी समुदाय द्वारा बहुत समय से मांग यह उठाई जा रही है कि इस क्षेत्र से कोई पंजाबी विधायक बने जो उनहे अपने परिवार की तरह समझे। अब जब मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चंदर भाटिया को मंच पर न्यौता दिया है तो यह तो भविष्य तय करेगा कि टिकट रूपी ऊंट किस ओर करवट बदलेगा।