फरीदाबाद । गांव बढख़ल में मानव रचना डैंटल कालेज द्वारा विशाल दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कैम्प का आयोजन पाली क्रैशर जोन के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भडाना द्वारा किया गया था जिसमें मानव रचना डैंटल कालेज के डा. नसीर अहमद, डा. अलविरा अंसारी, डा. पूजा, डा. चौधरी ने आये हुए लोगों के दांतों की जांच की एवं उन्हें इन्हे सही व मजबूत बनाने के लिए टिप्स भी दिये। इस अवसर पर धर्मवीर भडाना ने कहा कि बडख़ल गांव में गरीब तबके के काफी संख्या मे ंलोग रहते है और वह अपनी आर्थिक तंगी के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही ंरख पाते है इसीलिए उनके लिए इस तरह के शिविरों का होना जरूरी था और यही सोच कर उन्होंने इस शिविर का आयोजन यहां करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्राइवेट कोई भी डाक्टर इस क्षेत्र में आता भी नहीं है जिसके कारण यहां कई लोग तो बिना ईलाज के ही मृत्यु का शिकार हो जाते है इसीलिए हमने सोचा है कि अब यहां समय समय पर इस तरह के निशुल्क शिविरों का आयोजन कर यहां के लोगों के जीवन को बचाया जाये और उन्हें अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाये। धर्मवीर भडाना ने मानव रचना कालेज के चेयरमैन डा. प्रशांत भल्ला का भी आभार जताया जिन्होंने इस तरह के सुविधाएं लोगों के लिए बनायी हुई है कि उनके कालेज के डाक्टर इस तरह की सेवा में अपना सहयोग दे रहे है साथ ही उन्होंने डैंटल कालेज से आये हुए डाक्टरों की टीम का भी आभार जताया जिन्होंने इस शिविर में आकर यहां के लोगों का चैकअप किया। इस अवसर पर मानव रचना से आये हुए डाक्टरो ंने कहा कि धर्मवीर भडाना के सहयोग से यह शिविर पूरी तरह से सफल रहा है उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी धर्मवीर भडाना जैसे समाजसेवियों से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योकि समाजसेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि हम समय समय पर यहां आकर कैम्प का आयोजन करेंगे और यहां के लोगों के दांतों की जांच करेंगे इसका हम वादा करते हैं।
इस मौके पर राजूददीन, फजर खान, विनोद भडाना, अशोक त्यागी, मोहसीन खान, फकरू फौजी, अटेली, जब्बार खान, आशू सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।