फरीदाबाद। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव ने उद्योग प्रबंधकों से आह्वान किया है कि वे प्रदूषण पर रोकथाम के लिये अपना साकारात्मक योगदान दें। श्री राघवेंद्र ने कहा है कि पर्यावरण वास्तव में सभी के लिये आवश्यक है और इस संबंध में जल संरक्षण, वृक्षारोपण और इको सिस्टम में वेस्टेज को ना लाने के लिये सहयोग जरूरी है। यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 11 वें डीएलएफआईए बिजनेस सम्मिट में मुख्यातिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री राघवेंद्र राव ने कहा कि कंस्ट्रक्शन मैटीरियल, पराली व अन्य कारणों से भी पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और इस संबंध में भी हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी और सीएक्यूएम की गाईडलाईन के अनुरूप कार्य कर रहे हैं परंतु इस संबंध में उद्योग प्रबंधकों की जिम्मेदारी भी बनती है जिसके कारण उनसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
श्री राघवेंद्र राव ने डीएलएफ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन विशेषकर इसके प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा की सराहना करते कहा कि मियावाकी तकनीक के तहत डीएलएफ एमसीएफ पार्क में जिस प्रकार ग्रीनरी के रूप में वन तैयार किया जा रहा है वह सराहनीय है।
इससे पूर्व आगंतुकों का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने कहा कि उद्योग प्रबंधक देश-प्रदेश व जिला प्रशासन को सभी प्रकार से अपना सहयोग प्रदान करता है। आपने कहा कि ईज आफ डुईंग बिजनेस, पीस ऑफ डुईंग बिजनेस, कास्ट आफ डुईंग बिजनेस वास्तव में अर्थव्यवस्था से जुड़े हुये कारक हैं और इस संबंध में सभी को अपना सहयोग व योगदान देना चाहिए।
इस वर्ष सम्मिट की थीम ‘एमएसएमई द रियल बैक बोन ऑफ इकोनोमी’ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मल्होत्रा ने कहा कि एमएसएमई सैक्टर के तहत जो समस्याएं आ रही हैं उसकी ओर ध्यान दिया जाना काफी जरूरी है।
जेसी बोस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो0 एस के तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा युवाओं को रोजगार देने से संबंधित विशेष कार्यनीति तैयार करने की सराहना की।
एनएसआईसी के सीएमडी श्री गौरंग दीक्षित ने श्री मल्होत्रा द्वारा एमएसएमई से संबंधित उठाई गई मांग के अनुरूप एमएसएमई सैक्टर को दी जाने वाली वित्तीय सहायता, रॉ मैटीरियल प्रोक्योरमैंट, स्किल ट्रेङ्क्षनंग संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
सिडबी के रीजनल आफिसर श्री मनि लाल चौधरी ने एमएसएमई सैक्टर्स की देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस संबंध में सिडबी अपना यथासंभव सहयोग इस सैक्टर को दे रही है।
बिजनेस सम्मिट २०२२ में कलर फैब प्रा0 लि0 के श्री गौरव आहुजा, गुन्नो फैशन के ऋषभ गोयल, यश प्रिंटस के तुषार चौहान, रोजर इंफ्रा के हितेंद्र पुनयानी और रोटरी ब्लड सैंटर के श्री दीपक प्रसाद को डीएलएफआईए अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव श्री विजय राघवन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते विश्वास व्यक्त किया कि बिजनेस सम्मिट उद्योगों के लिये काफी हितकर सिद्ध होगी। सम्मिट में लघु उद्योग भारती, फरीदाबाद चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आईईआई, बीवाईएसटी, एफएसआईए, एफआईए, एफआईएमटीआईए सहित सिडबी, एनएसआईसी, बीआईएस व एमएसएमई के संयुक्त निदेशक की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में सर्वश्री श्रीराम अग्रवाल, संजय गोयल, एच सी पुनयानी, पूजा जैसवाल, चारू स्मिता मल्होत्रा, विजय राघवन, मनोज आहुजा, दीपक कोहली, रोहित रूंगटा, राकेश कुमार, अनुपम आनंद, हर्षित अग्रवाल, के आर गुप्ता, ऋषभ गोयल, वैभव गोयल, उपेंद्र सिंह, रजत चुघ, अनिल जैन, विनोद चंद, आकाश, सलोनी कौल, प्रदीप विज, नरेश खत्री, महेश त्रिखा, पंकज गर्ग, कुणाल कोहली, शिखर मल्होत्रा, कृष्ण कुमार, राजेंद्र कुमार, पोणिला तलवार, नवल कुमार, चेतन वाजपेयी, अजीत सिंह, अमरजीत लाम्बा, रश्मि, सुनील सहगल, दिव्या ज्योति, सतेंद्र कुमार, जे पी सिंह, अशोक गुप्ता, कृष्ण कौशिक, नीरज भुटानी, मीना, दिनेश जांगड़, अनिल कुमार शर्मा, महेंद्र, रूपेंद्र, ऋषि, गोपाल सिंह, प्रदीप शर्मा, दीपक प्रसाद, मनीष, हरीश वर्मा, एस के लूथरा, अक्षय अग्रवाल, भूपिेंद्र सिंह, एम एल गोयल, उषा, ए पी आहुजा, अरूण शर्मा, प्रवीण प्रकाश, रवि भूषण खत्री, एन तलवार, वीरभान शर्मा, सुखबीर सिंह, हितंद्र, बी के पूनम, बी के प्रियंका, कुलदीप सिंह, एम एल शर्मा, संजय वधावन, अभिजीत सिंह, रवि वासुदेव, सतीश नीमत, दिनेश गर्ग, रीतिका अग्रवाल, एस पी अग्रिहोत्री, जे सी अहलावत, भव्या सिंहमार, नीलम अत्री, नीरी सहगल, सुनील गुप्ता, जे पी मल्होत्रा, मनप्रीत सिंह, राजेश गुप्ता, यू के मिश्रा, मुकेश मंडल, जयवीर चौधरी, अशोक, मनीषा, विकास कालरा, कुलजिन्द्र रजनीकर, पूजा शर्मा, नृपेंद्र सिंह, नवीन, मनोज कुमार, सुशील भाटिया सहित बड़ी संख्या में उद्योग प्रबंधक व अन्य वर्गों की उपस्थिति सरहानीय रही।