फरीदाबाद (मनोज भारद्वाज).. फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का पहला बजट सत्र फरवरी 2023 को होटलपार्क प्लाजा, फरीदाबाद में सीए डॉ. राज के. अग्रवाल और सीए श सुनील गर्ग के साथ आयोजित किया गया । कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत फूलों के गुलदस्ते से की गई, सीए डॉ. राज के. अग्रवाल और श्री सुनील गर्ग का स्वागत प्रेजिडेंट श्री एच. के. बत्रा, महासचिव श्री रोहित रूंगटा द्वारा किया गया रजत मंगला हमारे पूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा शामिल हुए। श्री एमपी रूंगटा, श्री जेपी मल्होत्रा और श्री टी.सी. धवन अन्य सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री. रजत मंगला, अकुल अग्रवाल, श्री सोमिल अग्रवाल और श्री कैलाश गुप्ता को फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की टीम द्वारा पुष्प गुच्छ भी भेंट किया गया। सत्र की शुरुआत में महासचिव श्रीः रोहित रूंगटा ने बजट सराहना करते हुए कहा की केंद्रीय वित्त मंत्री- भारत सरकार, श्रीमती। निर्मला सीतारमण जी द्वारा संतुलित बजट पेश करने के लिए सभी उद्योगपति सरहाना करते है व्यापक रूप से सभी प्रमुख क्षेत्रों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा गवर्नेंस, ग्रीनहाइड्रोजन, टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किलिंग कार्यक्रमों को भविष्य के अभिनव समाधानों और अनलॉक क्षमता की ओर ले जाने के लिए व्यापक रूप से इस बजट में पेश किया गया। अपने स्वागत भाषण में श्री एच.के. बत्रा ने कहा की विस्तृत अवधारणाओं के साथ बजट के बारे में बात की और बताया कि कैसे यह बजट उद्योगों को मजबूत और कुशल बनाने में मदद करेगा। इस मौके पर वक्ता सीए डॉ राज अग्रवाल और सीए श्री सुनील गर्ग जिन्होंने आयकर के नए शासन, इसके प्रभाव और लाभों पर विस्तृत विचार और अवधारणाएं प्रस्तुत कीं, विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की सत्र में MSME पर 43B, स्टार्टअप के लिए 80IC, 54A, 44AD, 79, 206Cat IG (TCS), 48A जैसे महत्वपूर्ण वर्गों पर विशेष ध्यान दिया गया। पूंजीगत लाभ, टीडीएस के लिए 115BAऑनलाइन गेमिंग पर शिक्षा, अद्यतन रिटर्न पर 139 ए कुल मिलाकर लाभ वाले इस बजट की सराहना की इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, कौशल विकास, रेलवे, स्टार्टअप, व्यापार करने में आसानी, कानूनों को कम करने पर व्यापक जोर दिया गया है । बजट में यह दिखाई दे रहा है की “भारत विश्व का विकास इंजन बनेगा” सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ दर्शकों द्वारा बजट पर विस्तार से चर्चा हुई इस मौके पर एच के बत्रा और श्री। रोहित रूंगटा के साथ पूर्व प्रेसिडेंट श्री. एमपी रूंगटा, श्री . जेपी मल्होत्रां श्री . टी.सी. धवन ने सीए श्री राज के. अग्रवाल और सीए श्री सुनील गर्ग को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया। बैठक में अधिकांश सदस्यों और एफसीसीआई के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। एच.के. बत्रा, श्री . .टी सी. धवन, श्री एमपी। रूंगटा, श्री . एससी गुलाटी, श्री जेपी मल्होत्रा, श्री. एम. के. दायमा, श्री . दिनेश शर्मा, श्री. नितेश शर्मा, श्री . आर.के. शर्मा, श्री . रितेश जैन, श्री. योगेश गुप्ता, श्री. वी.एस. चौधरी, श्री . कृष्ण कौशिक, श्री। शंकर खंडेलवाल, श्री. ध्रुव बत्रा, श्री . वीरभान शर्मा, श्री. अंशुल ठक्कर, श्री . एपी जैन, श्री। दिनेश शर्मा, श्री. रजत मंगला, श्री . राकेश राठौड़, श्री. आरके गोयल, श्री। गिरीश गुप्ता, श्री. विजय गुप्ता, श. शैलेन्द्र बोहरा, श्री. एमएल शर्मा, श्री . देवेंद्र गोयल, श्री. अमित अग्रवाल, श्री. जितेंद्र मंगला, श्री. दीपांकर गोयल, श्री. आर.के. अग्रवाल, श्री. सुनील, श. आर.के. गोयल, श्री . विष्णु गोयल, श्री. जेके गुप्ता, श्री। अनुराग शर्मा, श्री. निर्मल मेहंदले, श्रीमती। राधिका बहल, श्री. मीनू मिश्रा, श्री प्रियांक गर्ग, श्री। एस.एन. पाठक, श. दीपक शर्मा, श्री. कशिश गुप्ता, श्री. जे.एस. गुप्ता, श. अकुल अग्रवाल, श्री. कुश अग्रवाल, श्री. ओम प्रकाश, श्री. अजय जायसवाल, श्री. ओपी छाबड़ा, श्री. विजय कपूर, श. प्रेम अमर, श. आशीष पारेख, श्री . भरत पारेख, श्री . राकेश चंद, श्री. कृष्ण, श्री। कुलदीप, श्री . शेखर दास, श्री अरुण एजेंसियां, श्री। बी.एस. बिंद्रा सहित काफी संख्या में उद्योग जगत और सीए ने भाग लिया