फरीदाबाद:फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपोलो हस्पताल दिल्ली,अमृता हस्पताल,एकॉर्ड हस्पताल,यथार्थ हस्पताल एवं प्रसिद्ध होम्योपैथिक के डॉक्टर्स ने सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आह्वाहन किया।
इस मौके पर अमृता हस्पताल के संरक्षक श्री निजामृतानंद पूरी मुख्य अतिथि एवं एकॉर्ड हस्पताल के प्रबंध निदेशक श्री प्रबल राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री निजामृतानंद पुरी ने कहा कि समाज के लिए सेवा प्रोजेक्ट्स में भागीदारी देना हम सबका नैतिक दायित्व है।आपने कहा कि फरीदाबाद के औद्योगिक प्रतिनिधि सेवा एवं कल्याण हेतु सदैव तत्पर रहते है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण चैंबर द्वारा स्वास्थ्य सेमिनार अथवा विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु अपना योगदान प्रदान करना है।
इस मौके पर एकॉर्ड हस्पताल के प्रबंध निदेशक श्री प्रबल राय ने कहा कि उद्योगपति जिस प्रकार अपनी मशीनों की मेंटेनेंस पर ध्यान देते है वैसे ही सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा।
श्री रॉय ने बताया कि निरोगी काया ही सर्वत्र विजय की एकमात्र पूंजी है और यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं होगा तो इंसान किसी क्षेत्र सफलता पाने में सक्षम नहीं होगा।
कार्यक्रम में अपोलो अस्पताल के डॉ मनीष सिंहल ने बताया कि कैंसर देश में बड़ी तेजी से बढ़ रहा हैं जिससे निपटने हेतु हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने होंगे।
श्री सिंहल ने कहा कि हमें जंक फूड,प्रोसेस फूड,एवं तम्बाकू से बचने के प्रयास करने होंगे और अपनी दिनचर्या में व्यायाम एवं हरी सब्जियों तथा फल आहार को बढ़ाना होगा।
इस मौके पर प्रसिद्ध हृदय विशेषज्ञ श्री विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में हमारे देश में 40 वर्ष की आयु के युवाओं में हृदय से जुड़ी समस्या उभर के सामने आ रहे है जो चिंतनीय है।
आपने कहा कि इस बीमारी से बचने हेतु तनाव,मोटापे,मांसाहार से दूरी रखते हुए व्यायाम,सब्जियों और फलों को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में किडनी रोग विशेषज्ञ श्री जितेंद्र कुमार ने बताया कि किडनी द्वारा रक्त को साफ करने का कार्य किया जाता है।
आपने बताया कि देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 3 लाख लोग किडनी की समस्या से जूझते है किंतु इस समस्या से निपटने हेतु धूम्रपान,शराब,पेन किलर दवाइयों से परहेज करना चाहिए और यदि किसी को यह समस्या का सामान करना पड़े तो घबराए नहीं क्योंकि इस बीमारी से पूरी तरह से निपटा जा सकता है।
इस मौके यथार्थ हस्पताल के डॉक्टर बालकिशन गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है,ओर वर्तमान में चिकित्सा सुविधा में नई तकनीक आना डॉक्टर्स तथा मरीजों हेतु लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
होम्योपैथिक डॉक्टर श्री अतुल सूद ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि इस पद्धति में किडनी की पथरी,गैस का सफल इलाज है।
आपने कहा कि हमें बिना डॉक्टर्स के परामर्श के कोई दवाई लेने से परहेज करना चाहिए।
इस मौके पर चैंबर के प्रधान श्री एच के बत्रा ने बताया कि चैंबर एक परिवार की भांति अपने सदस्यों को लाभ पहुंचाने हेतु प्रयासरत है जिसके अंतर्गत सभी प्रकार के परामर्श तथा स्वास्थ्य से जुड़े कार्यकम आयोजित किए जाते है।
आपने बताया कि चैंबर अपने सदस्यों की समस्याओं के प्रति सजग है जिसे निपटाने हेतु विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सदस्यों के समक्ष लाकर उनसे रूबरू करवाया जाता है।
मंच संचालन करते हुए संगठन के महासचिव श्री रोहित रूंगटा ने बताया कि संगठन सदस्यों की निजी एवं व्यापारिक समस्या को निपटाने हेतु तत्पर है।
आपने कहा कि सदस्यों को लाभान्वित करने हेतु विभिन्न सेमिनार एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाए है जिसका श्रेय प्रधान श्री बत्रा एवं समस्त कार्यकारणी को देना गलत नहीं होगा।
कार्यक्रम में सर्वश्री एस पी अग्रवाल,एम पी रूंगटा, टी सी धवन,आर सी खंडेलवाल,मुकेश अग्रवाल,राज कुमार अग्रवाल,राकेश जग्गी,वीर भान शर्मा,किशन कौशिक,आर्क चिलाना, बी के गुप्ता,परवीन रांका की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।






