फरीदाबाद/-फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की 7वी कार्यकारणी बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में जीएसटी विभाग के (सीजीएसटी)के आयुक्त श्री रियाज अहमद मुख्यातिथि एवं जॉइंट कमिश्नर आदित्य गोयल,रूपल सरोहा,प्रियंका गुलाटी वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
इस मौके पर जीएसटी (सीजीएसटी) आयुक्त श्री रियाज अहमद ने कहा कि विभाग उद्योगों की समस्या को निपटाने हेतु तत्पर है जिसके अंतर्गत विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों से संयुक्त रूप से कार्यक्रम एवं संवाद करने की योजना विभाग द्वारा जारी है।
श्री अहमद ने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान वर्ष में रिकॉर्ड कर संग्रह किया गया है जो उद्योगों एवं वाणिज्य इकाइयों के अतिरिक्त आम उपभोक्ताओं की जागरूकता को दर्शाता है और सभी वर्गो में कर एवं देश की उन्नति के प्रति सजगता को बढ़ावा प्रदान करता है।
आपने कहा कि चैंबर के किसी सदस्य को विभाग से किसी प्रकार की कोई समस्या है तो वह बिना संकोच उनसे एवं संगठन के माध्यम से विभाग से संपर्क साध सकता है।
इस मौके पर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर श्री आदित्य गोयल ने कहा कि कर दाताओं को विभाग के संवाद योजना का लाभ उठाना चाहिए ताकि कर दाता को लाभ मिल सके।
आपने कहा कि विभाग के कमिश्नर श्री रियाज अहमद के दिशा निर्देश पर विभाग आमजन को लाभान्वित करने हेतु प्रयासरत है।
बैठक में जॉइंट कमिश्नर श्रीमति रूबल सरोहा ने कहा कि वर्तमान समय में पुराने विवादों को निपटाया जा रहा है जिसका श्रेय श्री अहमद जैसे कर्तव्य निष्ठ अधिकारी एवं विभाग की टीम भावना को जाता है।
इस मौके पर विभाग की ऑडिट विभाग की जॉइंट कमिश्नर श्रीमति प्रियंका गुलाटी ने कहा कि ऑडिट विभाग करदाताओं को लाभान्वित करने हेतु तत्पर है।
श्रीमति गुलाटी ने बताया कि कोई यदि ऑडिट से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रहा है तो वह निसंकोच उनसे एवं विभाग के अधिकारियों से मिल सकता है।
कार्यकम में चैंबर के प्रधान श्री एच के बत्रा ने कहा कि संगठन परिवार की तरह कार्य करता है जिसका उद्देश्य किसी भी सदस्य को सकारात्मक बदलाव लाना है।
आपने बताया कि चैंबर सरकार, प्रशासन,विभागों एवं सदस्यों के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्यरत है ताकि सदस्यों को लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर चैंबर के महासचिव श्री रोहित रूंगटा ने चैंबर के कार्यों के विषय पर जानकारी देते कहा कि चैम्बर उद्योगों के साथ साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
आपने जीएसटी विभाग से अधिकारियों से एडवांस टैक्स से जुड़ी समस्या को उठते हुए इस संबंध में ठोस कदम उठाने की मांग रखी।
बैठक में सर्वश्री जगजीत सिंह लांबा,एम पी रूंगटा,वी एस चौधरी,आर सी खंडेलवाल,सतीश गोसाईं,शकर खंडेलवाल, ओ पी कंबोज,रचित जग्गी,किशन कौशिक,योगराज गुप्ता,श्रीराम अग्रवाल,दिनेश शर्मा,आर के चिलाना, देवेन्द्र गोयल, मयंक गोयल, आर के गोयल, राजन वधवा,अमित अग्रवाल
अकुल अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।






