फरीदाबाद (मनोज भारद्वाज )हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आगामी वित्त वर्ष 2026-27 के लिए प्रदेश के आम बजट को लेकर बजट पूर्व परामर्श बैठकों की श्रृंखला लगातार जारी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित बैठक मे व्यापारियों से आगामी बजट को लेकर सार्थक संवाद किया। इस संवाद में एफसीआई अध्यक्ष श्री बत्रा और महासचिव रोहित रुंगटा भी शामिल थे. इस मोके पर एफसीसीआई के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री महोदय को गुलदस्ता, स्मृति चिन्ह और ज्ञापन पत्र भी भेंट किया।
साथ ही मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों राव नरबीर सिंह जी, विपुल गोयल , राजेश नागर , विधायक मूलचंद शर्मा , धनेश अधलाखा , सतीश फागना , महापौर प्रवीण जोशी , मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर , उद्योग निदेशक अमित अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक आदित्य दहिया और सभी व्यापारिक संगठनों और उद्योग जगत के सहयोगीयों के साथ एफसीआई के पदाधिकारी की बेहद सार्थक मुद्दों पर चर्चा हुई।
इसके अलावा होटल राज-हंस में बजट-पूर्व परामर्श बैठक में हुई चर्चा सार्थक सिद्धू रही।





