Faridagad(Manoj Bhardwaj/Standard News)। सरकार द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत करने हेतु सम्पूण प्रदेश में एक जागरूकता मिशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्षंृखला में फरीदाबाद महिला थाना की एसीपी पूजा डाबला की अगुवाई में शाही एक्सपोर्ट कंपनी में जागरूकता मंच आयोजित किया गया। मौके पर उनकी पूरी टीम में मुख्य तौर पर सहयोगी करने वालों में गीता मौजूद थी। उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर एसीपी पूजा डाबला ने बताया कि वर्तमान दौर महिला शक्तिकरण का है और इसलिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होने महिलाओं को बताया कि घरेलू हिंसा नियम 2005 के तहत यदि किसी स्त्री को मानसिक या शारीरिक तौर पर प्रताडित किया जाता है तो वह दंड का प्रात्र है। इसलिए महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति अति सवेंदनशील रहना चाहिए और निडऱता से इस तरह की सभी घटनाओं को सामना करना चाहिए जो उन्हे मानसिक या फिर शारीरिक तौर पर परेशान करे। साथ ही उन्होने उपस्थित महिलाओं से उनकी दिनचर्या पर चर्चा करते हुए उनकी परेशानियों के संर्दभ में जानकारी भी ली। एसीपी पूजा डाबला ने कहा कि यदि किसी भी महिला के साथ अभ्रद व्यवहार किया जाता है तो वह उस हालात में किसी को भी अपने उपर हावी ना दे और तुरंत इसका विरोध कर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए सहायक नम्बरों पर कॉल करे। उनकी सुरक्षा के लिए स्वंय महिला एसीपी ने अपना व्यक्तिगत नम्बर उनके साथ सांझा किया ताकि किसी भी अप्रिया घटना होने पर वह उनकी सुरक्षा कर सके। इसके अलावा पत्रकारों को उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की दिशा-निर्देश अनुसार वह शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए निरंतर अभियान चलाती रहेगी। विशेष तौर पर भीडभीड वाले स्थलों पर जहां महिलाओं अधिकतर अपने आप को असुरक्षित मानती है।