फरीदाबाद। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज राहत सामग्री का एक और ट्रक केरल रवाना किया। इस ट्रक में लगभग 8 लाख रूपये की दवाईयां, रबड़ के दस्ताने, स्टील प्लेट, सर्जीकल मास्क, मोसक्यूटो क्वाईल एवं फिनायल भेजी गई है। यह समान मैल्को इंडिया लिमिटेड, बोनी पोलीमर, स्टार वायर, बी एस एल कास्टिंग, साईकोट्रोपिक्स लि0 एवं जे एस कैमीकल के सहयोग से भेजा गया है। एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव खेमका के अनुसार इस प्रकार के समान की केरल में बहुत आवश्यकता है। आज वहां खाने-पीने के समान व वस्त्रों से ही अधिक इसी प्रकार का सामान वहां भेजा जाना चाहिए। अत: हमारा संगठन यह सामान भेज रहा है।
उल्लेखनीय है इससे पहले भी एसोसिएशन द्वारा लगभग अढ़ाई करोड़ से अधिक का सामान व सहायता भेजी जा चुकी है। इस राष्ट्रीय आपदा में केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता कर एसोसिएशन ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठता प्रमाणित कर दी है। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष गंगाशंकर एवं एसोसिएशन के प्रधान संजीव खेमका ने एसोसिएशन परिसर से ट्रक रवाना किया।