Faridabad( standard news on line news portal/Manoj Bhardwaj)… हरियाणा के राज्यपाल प्रौफैसर कप्तान सिंह सोलंकी ने ज्योति आजाद खत्री द्वारा लिखित ‘आजाद कलम ‘ हिन्दी गज़ल संग्रह का विमोचन किया। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में ‘आजाद कलम ‘ हिन्दी गज़ल संग्रह का विमोचन करते हुए हरियाणा के राज्यपाल ने कहा कि हिंदी गज़लों का यह संग्रह सभी को प्रेरणा देगा। अच्छी कृतियों के अध्ययन से मनुष्य का मन नियंत्रित रहता है। ‘आजाद कलम ‘ हिन्दी गज़ल संग्रह की रचयिता श्रीमती ज्योति आजाद खत्री ने बताया कि यह उनका प्रथम हिंदी गज़ल संग्रह है। इस गजल संग्रह में 130 हिंदी गजल शामिल हैं। ‘आजाद कलम ‘ हिन्दी गज़ल संग्रह के विमोचन के अवसर पर डाॅ अशोक झींगन, श्री तारिक फैजी,श्री सागर सियालकोटी,भाजपा नेता श्री रामनारायण दूबे,महेन्द्र खत्री,असलम केसेफी व मुश्ताक अंसारी मौजूद रहे