Faridabad(standard news on line news portal/Manoj Bhardwaj)..अनुसंधान एवं विकास केन्द्र में लोकेन्द्र सिंह, आई पी एस द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस. के. मजूमदार कार्यकारी निदेशक (आर टी), डॉ. दीपक सक्सेना, कार्यकारी निदेशक (एल टी), अशोक जम्बूर, मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा बाबूराम, उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) की भी उपस्थिति रही । सतर्कता विभाग द्वारा तय की गई थीम – भ्रष्टाचार मिटाओ -नया भारत बनाओ आधारित पोस्टर का अनावरण किया गया | डॉ एस के मजूमदार,कार्यकारी निदेशक(आर टी) ने सभी कार्मिकों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई | डॉ. दीपक सक्सेना, कार्यकारी निदेशक (एल. टी.) ने अध्यक्ष, इंडियन ऑयल के संदेश का तथा बाबूराम, उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) ने सी.वी.ओ. के संदेश का पठन किया |इस अवसर पर बोलते हुए श्री लोकेन्द्र सिंह ने कार्य स्थल में वातावरण अखंडता और पारदर्शिता बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में अपने विचार साझा किये । विभिन्न उदाहरणो को साझा करते हुए उन्होने कहा कि रिश्वत देना कानूनी भ्रष्टाचार है तथा रिश्वत लेना समान रूप से दंडनीय अपराध है । देश के प्रत्येक नागरिक को क़ानूनों का पालन करना चाहिए और उल्लंघन पर अधिकारियों को रिश्वत देने के बजाय दण्ड का भुगतान करना चाहिए । टीम आर एण्ड डी ने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम भाग लिया तथा पूरे सप्ताह में होने वाले कई अन्य कार्यक्रमों के संदर्भ में भी चर्चा की ।(बाएँ से दायें) श्री अशोक जम्बूर, मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), डॉ. एस. के. मजूमदार कार्यकारी निदेशक (आर टी), श्री लोकेन्द्र सिंह, आई पी एस, डॉ. दीपक सक्सेना, कार्यकारी निदेशक (एल टी)तथा श्री बाबूराम, उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) सतर्कता विभाग द्वारा तय की गई थीम – भ्रष्टाचार मिटाओ -नया भारत बनाओ आधारित पोस्टर का अनावरण करते हुए |