फरीदाबाद। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा पर सीएलयू दिलवाने की आड़ में व्यापारी वर्ग के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। श्री भाटिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि ये दोनों नेता नगर निगम चुनाव में अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए व्यापारी वर्ग के साथ ठगी कर रहे हैं। व्यापारियों को चेंज लैंड ऑफ यूज का प्रमाणपत्र दिलवाने के नाम पर उनके साथ माखौल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुर्जर व सीमा त्रिखा ने भाजपा का सत्यानाश कर दिया है। आज उन्हें चुनावों में आम जनता की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इन दोनों को भली भांति पता चल चुका है कि उनकी गलत नीतियों की वजह से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा प्रत्यशियों के हारते ही केंद्र व हरियाणा में दोनों नेताओं की मिट्टी पीट जाएगी। इसलिए वह अपनी ईज्जत बचाने की खातिर व्यापारी वर्ग को सीएलयू दिलवाने की लालसा दे रहे हैं। लेकिन व्यापारी वर्ग उनके झांसे में आने वाला नहीं है। श्री भाटिया ने कहा कि उन्होंने व्यापार मंडल के बैनर तले संघर्ष करके कांग्रेस सरकार में सीएलयू की नीति स्वीकृत करवाई थी। उनके दवाब में कांग्रेस सरकार को व्यापारियों के लिए 1500 रुपए के हिसाब से सीएलयू देने की नीति को मंजूरी प्रदान करनी पड़ी थी। यह सब उनके संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही हुआ था। लेकिन सरकार बदलते ही जैसेही भाजपा ने सत्ता संभाली तो तत्काल 1500 रुपए की सीएलयू नीति को 15 हजार रुपए कर दिया गया। तभी से उनका सरकार से विरोध चला आ रहा है। वह भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री से सीएलयू शुल्क को 1200 रुपए करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन गुर्जर व सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री को गुमराह करके इस शुल्क में कटौती नहीं होने दी। सीमा त्रिखा व गुर्जर अब सीएलयू की आड़ में औच्छी राजनीति कर रहे हैं और घर बैठे कुछ स्वयंभू व्यापारी नेताओं के माध्यम से अपना अभिनंदन करवा रहे हैं, लेकिन व्यापारी वर्ग सब जानता है और वह इनके बहकावे में नहीं आएगा। श्री भाटिया ने फरीदाबाद की जनता एवं व्यापारी वर्ग से अपील की है कि वह नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा दें, ताकि उनके साथ औच्छा मजाक करने वालों को सबक मिल सके।