फरीदाबाद! डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा स्ट्राइव प्रोजेक्ट के अंतर्गत युवाओं में नेतृत्व की भावना जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने युवाओं को अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने और नेतृत्व की भावना जागृत करने की आवश्यकता पर बल देते कहा की यदि कोई भी व्यक्ति में आगे बड़ कर जिम्मेदारी से अपने कार्य क्षेत्र में निरंतर जुटा रहे हो वह नेतृत्व करने हेतु सक्षम बन सकता है।
आपने कहा की वर्तमान में भागोलिक दृष्टि से जो अस्थिरता,अनिश्चता,
जटिलता और अस्पष्टता का जो वातावरण बना हुआ है उसे केवल कार्य की जिमेदारी लेने और नेतृत्व करने की संस्कृति को अपना निपटा जा सकता है।
श्री मल्होत्रा ने कहा की यदि हम अपने कार्य परिसर और संस्थान में नेतृत्व करने की संस्कृति को अपना लिया तो किसी भी समस्या से निपटा जा सकता है।
आपने कहा की नेतृत्व की भावना को जागृत करने तथा उसे लागू करने हेतु जिम्मेदार और सजग व्यक्तियों का हौसला बढ़ना होगा ताकि वह असफलता के कारण ना रुके तथा प्रयासों को पुने आरंभ करे।
श्री मल्होत्रा ने उपस्थित युवाओं से कहा की हमारा प्रयास है की हम औद्योगिक इकाइयों को बेहतर समयबद्ध परिणाम, गुणवत्ता युक्त उत्पाद,समयबद्ध डिलीवरी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली श्रम शक्ति उपलब्ध करवा सके।
श्री मल्होत्रा ने कैजन में दिए गए सुझावों के विषय में बताते कहा की कैजान में सबसे पहले सुझाव प्रस्तुत करने वाले को पुरुस्कृत करने के विषय में बताया गया है चाहे उस सुझाव से किसी भी प्रकार की वित्तीय लाभ संस्थान को प्राप्त ना हो।
आपने कैज़ान का दूसरे सिद्धांत के विषय में बताते कहा की सुबह दिए सुझाव को पसंद आने पर शाम को पुरुस्कार शाम में देने के संदर्भ में बताया गया है।
आपने तीसरा सिद्धांत बताते कहा की किसी भी सुझाव के विषय पर सभी प्रेरित कर उसके नए सिरे से विचार करने और उसमें नए विकल्प खोजने हेतु प्रेरित किया।
श्री मल्होत्रा ने उपस्थित युवा पीढ़ी को निरंतर सीखने,असफलता से न घबराने और पुने नई ऊर्जा से नई आरंभता समझदारी से निर्णेह,नीतियों पर नियंत्रण,और शीघ्रता से कार्य सम्पन्नता ऐसे मुख्य गुण है जो किसी भी श्रमिक तथा संस्थान की उन्नति हेतु आवश्यक है।
आपने कहा की जो व्यक्ति उपरोक्त गुणों को अपना नेतृत्व की भावना को स्वयं को समर्पित करेगा वह किसी भी कार्य क्षेत्र में निरंतर प्रगति करेगा ऐसा कहना गलत नहीं होगा।