फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व विजय उत्सव के रूप में मनाया। इस मौके पर संस्कृति संगम मंदिर व मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर नृत्य करके कार्यक्रम में अपनी सुंदर छटा बिखेरी। सेक्टर-15 ए स्थित, विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में आयोजित इस भव्य विजय उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम एल शर्मा, समारोह अध्यक्ष वीर भान शर्मा, प्रमुख समाजसेवी सी वी रावल, अतिथि हितेष भारद्वाज, जितेन्द्र मंगला, हेम सिंह राणा, शिक्षाविद आनंद गुप्ता, अश्वनी गोयल, प्रदीप पाडिया ने ध्वजारोहण करके किया। इस अवसर पर फरीदाबाद के होनहार युवा अन्नर्पूणा गर्ग व सिद्धार्थ जैन का आई.ए.एस में चयन होने पर सर्वोच्च सम्मान ‘‘फरीदाबाद गौरव’’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समिति के संस्थापक संरक्षक शुभकरण साबू व हवा सिंह राठी की पूण्य स्मृति में समिति का सर्वोच्च सम्मान मानव रत्न समाजसेवी सी वी रावल को व मानव भूषण एस सी गोयल को प्रदान किया गया। अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, चेयरमैन प्रोजेक्ट गौतम चौधरी, महासचिव कैलाश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र जग्गा, बी.आर. सिंगला, ऊषा किरण शर्मा, उपाध्यक्ष अरूण अहुजा, रोशन लाल बोरड़ आदि ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान पटिका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अटाली गांव के दिनेष कुमार, नैवी मर्चेन्ट आफीसर को फरीदाबाद गौरव, समाजसेवी एम सी गोयल को समाज गौरव, समाजसेविका पूनम मिश्रा को महिला गौरव, कतव्र्य निश्ठ सरकारी स्कूल की षिक्षिका रेणु चौधरी को शिक्षक गौरव व पलवल के समाजसेवी एडवोकेट अतुल मंगला, हरीष बाटला, पूनम बंसल को समाज गौरव सम्मान से नवाजा गया। लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण है। ताकि वह इतिहास से मिले सबकों पर चर्चा कर सके। ताकि एक देश के तौर पर हम पुरानी गलतियों को न दोहराएं।