Mumbai(standard news/manoj bhardwaj)। चिता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोट्र्स फेडरेशनश् के चेयरमैनएबॉलीवुड फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्टएवल्र्ड फेमस ग्रांडमास्टर व मार्शल आर्ट गुरू चिता यज्ञेश शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बडे सुपर स्टार और स्टार अभिनेताओं.अभिनेत्रिओं लोगों को मार्शल आर्ट सिखाया है।और अपने मार्शल आर्ट के जरिये देश.विदेश में सभी जगह ख्याति प्राप्त की है।अभी हाल में उनको कनाडा में मार्शल आर्ट सेमिनारएसेल्फ डिफेंसए वीमेन एम्पावरमेंट इत्यादि के लिए वहां के लोगों को ट्रेनिंग के कनाडा के डायरेक्टर आफ साऊथ एशिया डेवलोपमेन्ट एंड मेम्बरशिप ग्रोथ श्री गुलाब सिंह सैनी द्वारा बुलाया गया थाएजहाँ पर सैनी ने उनका स्वागत किया और पूरे कनाडा की सैर भी करवाई। यह वही सैनी है जोकि यहाँ से जाने वाले सभी विशिष्ट और बडे लोगों का सरकार की तरफ से वेलकम करते थे।जहाँ पर चिता यज्ञेश शेट्टी ने मार्शल आर्ट सेमिनारएसेल्फ डिफेंसएवीमेन एम्पावरमेंट इत्यादि पर कई कार्यक्रम किये और मिस्सिस्सा उगाए ओंटारियो में दी डिफेन्स आफ डिपार्टमेंट आफ फायर के लोगों को मार्शल आर्ट सिखाया। और अपने 27 दिन के कनाडा के टूर से मुंबई लौटने के बाद मार्शल आर्ट गुरू चिता यज्ञेश शेट्टी कहाकि मुझे जो इतना सम्मान कनाडा वालों ने दिया मैं उनका और गुलाब सिंह सैनी आभारी हूँ।सैनीजी से बात हुई है कि उनकी सरकार वहां भारत से वहां पर फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाले लोगों को रिबेट देने के बजाय उनको फ्री में रहनेए खानेए लोकेशनए लोकल ट्रांपोटेशन और शूटिंग कैमरे की सुविधा दी जाय। क्योंकि लोगों को कभी रिबेट मिल पाता है और कभी नहीं मिलता है। सैनीजी ने अपनी सरकार से इसपर बात करके बताएँगे और कोशिश करेंगे कि ऐसा हो। हो सकता है जल्द ही में वहां के लोगों के लिए भी मैं कनाडा में मार्शल आर्ट ट्रेनिगं सेंटर शुरू करूँ।