फरीदाबाद। निगमायुक्त मोहम्मद शाइन ने तुरंत प्रभाव से नगर निगम के तीन कर्मचारियों सहित वास्तुकला सहायक को निलंबित कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि इस मामले की गाज कुछ बडे अधिकारियों पर भी गिरने की संभावना है। शिकायत के आधार पर निगमायुक्त ने कडी कार्रवाही करते हुए ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त आशुतोष राजन को दिशा-निर्देश जारी कर प्लंानिग विभाग पर छापेमारी करने को कहा था। छापामारी में पाया गया कि प्लानिंग विभाग से संबधित एफएआर की 32 में से 16 फाइले गायब मिली थी। जिसके चलते निगमायुक्त मोहम्मद शाइन ने कार्रवाही करते हुए वास्तुकार कला सहायक जितेंन्द्र तथा चपरासी रंग बहादुर तथा सुनीता डागर को निलंबित कर दिया। जानकारी यह भी देना चाहेगे कि निलंबन के दौरान जितेन्द्र तथा सुनीता डागर का मुख्यालय ओल्ड फरीदाबाद निगम संयुक्त आयुक्त कार्यलय रहेगा जबकि रंग बहादुर को बल्लभगढ संयुक्त आयुक्त कार्यलय में रिर्पोट करनी पडेगी। कहा यह भी जा रहा है कि अभी कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी इस मामलें में कानूनी कार्रवाही की जा सकती है।