फरीदाबाद। सरकारी अवकाश के दिन भी निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल के आदेश पर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय छुटटी के दिन भी खुले रहे जिसका आम करदाताओं ने भरपूर लाभ उठाया। कुल 41 लाख रूपए की कर वसूली बकायादारों से प्राप्त हुई। निगम के बकाया कर वसूली के इन प्रयासों के चलते इस माह में लगभग पांच करोड़ की रिकवरी प्राप्त हो चुकी है जो कि पिछले माह में इसी अवधि में प्राप्त हुई राशि का लगभग दो गुणा है।
गौतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा संपत्ति कर बकायादारों को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए 28 फरवरी तक एक छूट योजना शुरू की हुई है। निगम न केवल इससे अपने राजस्व में बढ़ोत्तरी करना चाहता हैबल्कि आम बकायादारों को इस छूट योजना का लाभ पहुंचाना चाहता है। इसी उदेश्य से गत रविवार को भी निगम द्वारा फरीदाबाद के 8 अलग-अलग क्षेत्र विशेष टैक्स क्लैक्शन कैम्प लगाये गये थे।निगम द्वारा इस छूट योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए शहर के सभी मैट्रो स्टेशनों, बस अडडों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए है। इसके अलावा निगमायुक्त की आम जनता से अपील को मानव रचना एम.एम.रेडियों 107.8 पर जारी किया गया है और निगम की फेसबुक, बेवसाइट तथा लोकल चैनल के माध्यम से भी संपत्ति कर की छूट में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। निगम को लगभग 100 करोड़ रूपये बकायादारों से संपत्ति कर के प्राप्त होने है। इसी वसूली के लिए निगम द्वारा यह प्रयास किए जा रहे है। निगम सदन में निगमायुक्त द्वारा सभी पार्षदगणों से इस बारे ज्यादा से ज्यादा अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाने व कर वसूली में निगम का सहयोग करने के लिए अपील भी की थी। निगमायुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि संपत्ति कर का संपूर्ण रिकार्ड ऑनलाईन कंप्यूटरराईज्ड कराया जा रहा है। जिसको 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। निगमायुक्त ने आमजन से अपील की है कि हरियाणा सरकर की इस छूट का अपने-अपने क्षेत्रों में भरपूर लाभ उठाए क्योंकि इस छूट की तय सीमा सिर्फ 28 फरवरी तक है।