फरीदाबाद। चुनाव के लिए पॉली कं्रेशर जोन फरीदाबाद से ढाई करोड़ रूपयें की उगाही से आप पार्टी के फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी ने नवीन जयङ्क्षहद ने इंकार कर दिया । उनका दावा था कि यह सब बाते सिर्फ पार्टी को बदनाम करने के लिए की जा रही है इसका वास्तिवकता से कोई ताल्लुकात नही है। मामला था होटल मैगपाई में एक प्रैस-वार्ता का जहां नवीन जयङ्क्षहंद चुनाव आयोग द्वारा उन्हे मुहैया करवाई जा रही सुरक्षा को वापिस करने की बात कह रहे थे। उन्होने कहा कि जो लोग अपने आप को प्रदेश और देश का चौकीदार कहते है उन्होने सुरक्षा के नाम पर एक बडी फौज अपने साथ रखी हुई है। जिसकी वजह से शहर की सुरक्षा खतरे में पडी गई है। श्री जयहिंद ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में शराब के ठेको का आबंटन कर बेटियो को असुरक्षित कर दिया है। जिसमे चलते उन्होने यह कदम उठाया है कि चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा वापिसी का निवेदन किया है ताकि प्रदेश की बेटी सुरक्षित की जा सके। उनका यह भी मानना था कि विभिन्न राजनीतिक दलों के संासद उम्मीदवार भी यदि अपनी सुरक्षा कम कर ले या फिर वापिस लौटा दे उसकी वजह से प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा सकेगा क्योकि इससे पुलिस को अधिक जवान मिल जायेगे जो कि इस वक्त सांसद उम्मीदवारों के संग चला करती है। साथ ही चुनाव खर्च के लिए पार्टी फंड में ढाई करोड उगाही के प्रश्र पर उन्होने जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की कोई बात नही है । यह सिर्फ पार्टी को बदनाम किए जाने की साजिश है क्योकि आज की जनता पुरानी सत्ता से परेशान हो चुकी है और नए लोगो को एक मौका देना चाह रही है। इसलिए विपक्ष इस तरह की अफवाह फैला रहा है। गौरतलब है कि सवाल में चुनाव में फंडिग के लिए एकत्रित ढाई करोड पॉली क्रेशर जोन से इकठ्ठा किए जाने की बात कही गई थी जिसके वर्तमान प्रधान पार्टी के बडखल विधानसभा से सम्भावित विधायक धर्मवीर भडाना है। वह भी प्रैस-वार्ता के दौरान मौजूद थे और उनका भी यह कहना था कि इस तरह अफवाह उडाकर उन्हे बदनाम किया जा रहा है । उन्होने आज तक सभी के निशुल्क कार्य किए है और पार्टी फंड के नाम पर कोई रूपयें नही लिए है वह बिल्कुल बेदाग है। मौके पर आप पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।