Faridabad(standard news on line news portal) अपने स्वादिस्ट खाने के स्वाद से लोगो का दिल जीतने बाले नज़ीर फूड्स ने अपना सत्तइसवा आउटलेट फरीदाबाद के क्राउन प्लाजा मॉल में खोला । नाज़ीर फूड्स को इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ क्यूएसआर रेस्तरां पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। आज, नाज़ीर फूड्स के संस्थापक अध्यक्ष हाजी अफताब अहमद ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस और 4 दशकों से अधिक अवधि में पाक प्रसन्नता की लंबी यात्रा की जानकारी दी। 1 9 75 में , पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर में इसे एक छोटे से टेकआउट आउटलेट के रूप में शुरू किया गया था और लगभग 43 वर्षों की अवधि में नज़ीर फूड्स दिल्ली / एनसीआर में एक बड़ी खाद्य श्रृंखला और पारिवारिक रेस्तरां के लिए बहुत मशहूर हो गई है । आने वाले सालों में यह “कॉर्पोरेट कुलिनरी क्रूज” पूरे भारत में बिस्तार करेगा।’ इमरान अहमद, एमडी ने बताया । ‘नाज़ीर फूड्स का उद्देश्य सबसे अच्छे तरीकों की मेजबानी करना है, हम आतिथ्य के मानदंडों के साथ चिपके रहते हैं और मेहमान नियोजित सेवा करते हैं हमारे पास भिविन प्रकार के करीब १०० से जयादा मुग़लई और नार्थ इंडिया बयंजन परोसे जाते है प्रमुखता अफगानी चिकन, चिकन टकाटक , मटन निहारी , चिकन लॉलीपॉप ,लेमन टॉस हैं डायरेक्टर कलम कुरैशी ने बड़ी प्रसन्ता से बताया। जनरल मैनेजर नरेश शुक्ला ने बतया कि “क्वालिटी,क्वांटिटी और प्राइस” मोटो के साथ नज़ीर फ़ूडस अपने ग्राहकों की सेवा में पिछले कई वर्षो से लगे हुए हैं फ्री होम डिलीवरी के साथ घर बैठे आप नज़ीर के जायकों का मज़्ज़ा ले सकते हैं