फरीदाबाद। नगर निगम की निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि हरियाण सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे के लिए नगर निगम के वार्ड वाईस सर्वे टीम का गठन कर दिया गया है तथा टीम द्वारा 1 जून से सर्वे का काम शुरू हो चुका है। सर्वे का कार्य मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी द्वारा किया जा रहा है जो नगर निगम के सभी वार्डों में निर्धारित स्थानों पर अपनी टीम द्वारा लोगों से फार्म प्राप्त कर मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर रही है और फार्म प्राप्त करने के बाद उपरांत ऑनलाईन भरे जाएंगे। सर्वे का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक होगा। निगमायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर लोगों को किसी प्रकार की कोई परेषानी होती हैं तो वह अपने क्षेत्र के पार्षद से सम्पर्क कर उन्हें जानकारी देकर समस्या का समाधान करवा सकते है। उन्होंने बताया कि 1 जून से दिनांक 15 जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे के लिए एक टीम फरीदाबाद नगर निगम कमरा नंबर-63 सिटी प्रोजेक्ट आफिसर कार्यालय में भी बैठी है जो व्यक्ति निर्धारित अवधि के दौरान फार्म जमा नहीं करवा पाया वह नगर निगम कार्यालय में अपने फार्म जमा करवा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी की प्रोजेक्ट हैड अकाक्षा-8901119988 तथा सर्वेयर उमाषंकर-9958706727 के नंबरों पर संपर्क कर सकते है। सोनल गोयल ने बताया कि 40 वार्डों के वार्ड वाईज स्थान निर्धारित किये गये है जहॉ पर एजेसी द्वारा टीम को बैठना है तथा लोगों से फार्म प्राप्त कर ऑनलाईन किये जाने नगर निगम, फरीदाबाद द्वारा मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी ने वार्ड नंबर-1,2 के वार्ड कार्यालय (हेल्प डेस्क) सेक्टर-25 बूस्टिंग वाटर सप्लाई, वार्ड नंबर-3-4 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-23 बूस्टिंग वाटर सप्लाई तथा वार्ड नंबर-5-6-7 के वार्ड कार्यालय सारन चौक, वार्ड नंबर-8-9-10 के वार्ड कार्यालय डबुआ पाली रोड, वार्ड नंबर-11-12 के वार्ड कार्यालय तिकोना पार्क, वार्ड नंबर-13 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-7, नियर सत्या पैलेस सिनेमा, वार्ड नंबर-14 के वार्ड कार्यालय एनएच-5 नर्सरी बाग के साथ-साथ वार्ड नंबर-15-16-17 के वार्ड कार्यालय मैट्रो रोड नियर आडिटोरियम, वार्ड नंबर-18-19-20-21 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-21ए, वार्ड नंबर-22 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-37 वाटर वर्कर्स तथा वार्ड-23-24-25 के वार्ड कार्यालय सूर्या नगर में टीम का गठन किया है जहां के क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म पूरे ब्यौरो सहित जमा करवा सकते है और पूरी जानकारी ले सकते है। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर-26-27-28-29 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-28 अपोजिट मार्किट तथा वार्ड-30-31-32 के वार्ड कार्यालय सेक्टर-16 नियर वूमैन हॉस्टल के पास जाकर भी टीम द्वारा उक्त योजना के फार्म जमा करवा सकते है। इसके अलावा वार्ड नंबर-33-34 के क्षेत्रवासी वार्ड कार्यालय सेक्टर-7 नियर सत्य पैलेस सिनेमा और वार्ड-35-36-37 के क्षेत्रवासी वार्ड कार्यालय सेक्टर-3 वाटर सप्लाई बूस्टिंग पर जाकर एजेन्सी की टीम से सपंर्क कर सकते है। वार्ड नंबर-38-39 और 40 के वार्ड कार्यालय दषहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ में मैसर्स याषी कन्सलटिंग सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी ने टीम का गठन किया हुआ है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लोग इसका लाभ उठा सकते है।