फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शहर के सभी संपत्ति करदाताओं का रिकार्ड ऑनलाईन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे आम आदमी को अपना टैक्स जमा कराने के लिए निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह अपने पानी, सीवरेज व संपत्ति कर का रिकार्ड घर बैठे ही ऑनलाईन द्वारा देख सकता है। यह जानकारी देते हुए नगर निगम की निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के एनआईटी, बल्लबगढ़ और ओल्ड फरीदाबाद तीनों जोनों के लगभग दो लाख 46 हजार करदाताओं का संपत्ति ब्यौरा कंप्यूटर में ऑनलाईन फीडिंग किया जा रहा है। वर्ष 2017-2018 के दौरान ऑनलाईन कर भुगतान की सुविधा फरीदाबाद शहरवासियों को प्राप्त होगी। प्रयास यह किया जा रहा है कि आने वाले तीन महीनों में इस कार्य को पूर्ण कर दिया जाए। क्षेत्रीय एवं कराधान विंग के कर्मचारी दिन रात इस कार्य को पूर्ण करने के लिए जुटे हुए है। गौरतलब है कि निगम को अपने बकायादारों से लगभग 100 करोड़ रूपये वसूलने है। आम करदाताओं द्वारा संपत्ति कर व ब्याज माफी में योजना का लाभ उठाते हुए आज भी लगभ 40 लाख रूपये भी जमा कराये गये है। सभी करदाताओं का डाटा ऑनलाईन होने के उपरांत यह साफ हो जाएगा कि किस करदाता से कितना टैक्स वसूलना हैै। निगमायुक्त द्वारा बकायादारों से यह अपील की गई है कि वह हरियाणा सरकार द्वारा जारी कर व ब्याज माफी की योजना का लाभ 28 फरवरी तक अवष्य उठाए। उसके उपरांत निगम द्वारा नियमानुसार सख्त कार्यवाही बकायादारों के विरूध अमल में लाई जाएगी।