फरीदाबाद। प्राईवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों का निरन्तर शोषण किये जाने के विरोध में हरियाणा अभिभावक एकता मंच की अधिवक्ता विंग द्वारा लॉयर्स बिल्डिंग, सैक्टर-12, फरीदाबाद में एक सभा आयोजित की गई जिसमें स्कूलो द्वारा अभिभावको के शोषण का खुल कर विरोध किया गया सभा की अध्यक्षता लॉयर्स विंग फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रदीप शांडिल्य ने की। प्राईवेट स्कूलों द्वारा गैर मान्य मदों में अभिभावक के शोषण की भतर््सना करते हुए चेतावनी दी कि स्कूल प्रबन्धन ने अपना रवैया नहीं बदला तो उन्हें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओ0पी0 शर्मा ने बताया कि हरियाणा शिक्षा नियमावली के मुताबिक स्कूल, रैड क्रॉस, स्पोर्ट फण्ड आदि सिर्फ तीन फण्डों को ही विद्यार्थीयों से वसूल कर सकते है। बाकी किसी फण्ड के नाम पर अभिभावकों व छात्रों का शोषण नहीं कर सकते, उन्होंने यह भी बताया कि नियमों के मुताबिक पहली, छठी व नौवी तथा ग्यारहवी कक्षा के अतिरिक्त किसी अन्य कक्षा के बच्चों से दाखिला फीस या वार्षिक शुल्क नहीं ले सकते, हरियाणा शिक्षा विभाग ने भी दिशा निर्देष जारी करके स्कूलों द्वारा कम्पयूटर फीस, साईंस फीस, बिल्डिंग फण्ड इत्यादि छात्रों से वसूल करने पर पाबंदी लगाई हुई है और कोई भी स्कूल अपने प्रांगण में वाणिज्य गतिविधि जैसे पुस्तक, नोट बुक, डायरी, ड्रैस, जूते या स्टैशनरी की बिक्री नहीं कर सकते जो स्कूल हर साल फीस बढ़ाते है उन्हें मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने का कोई हक ना है। लॉयर्स विंग ने हरियाणा सरकार, शिक्षा विभाग व सी0बी0एस0ई0 से मांग की है कि स्कूलों द्वारा अभिभावकों को बच्चों का दाखिला ना करने तथा अन्य प्रकार की धमकी देकर व उपरोक्त मदों में जो राशि अभिभावकों से वसूल की जाती है उसे तुरन्त वापिस करवा कर स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। मीटिंग में मुख्यता प्रदीप अवस्थी, बी0एस0 पुजारी, अमित चौहान, अनुज शर्मा, गंगा राम बघेल, मुकेश प्रभात, होती लाल डागर, ओमप्रकाश सैनी, कैशव भाटी, शर्वेष शर्मा, सुन्दर नागर, अमित शर्मा, आर0 के0 कालिया, बुद्धा, अविनाश, रवि पुंजानी, रवि गुप्ता, आनन्द चालिया आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।