फरीदाबाद। निजी स्कूलों की लूटखसोट व मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगवाने के लिये अभिभावकों को ही जागरूक व एकजुट होकर आगे आना होगा। जो नेता व अधिकारी इन स्कूल प्रबंधकों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं उनसे मदद की आशा करना अंधेरे में प्रकाश को तलाशने के समान होगा। यह संदेश सैक्टर-21 सी मार्केट में पैरन्टस् एषोसिएशन रयान, मानव रचना चार्मवुड, आइचर, जीवा के पदाधिकारी आई डी शर्मा, रमेष राणा, अनिल कुमार, नरेन्द्र मुन्जाल, नरेष तोमर, श्वेता मक्कड़, कबीर, रोहन, जसराज कौर, रविकांत, संजीव पजनी, गिरीश कुलकरर्णी, दिनेष द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक ’जागो पेरन्टस् जागो‘ के माध्यम से अभिभावकों को दिया गया। मार्केट में खरीदारी करने आये आम नागरिकों ने भी इस नुक्कड़ नाटक को पूरे लगन से देखा और उन्होंने भी नाटक में दिये गये संदेष से प्रेरित होकर शिक्षा के व्यवसायीकरण का पूरजोर तरीके से विरोध करने का संकल्प लिया और अभिभावक एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। नुक्कड़ नाटक में दर्शाया गया कि बार बार ज्ञापन, मांगपत्र देने के बावजुद, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, सांसद व विधायक सब कुछ जानते व समझते हुये भी किस प्रकार मौन साथे हुये हैं। नुक्कड़ सभा में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओ पी शर्मा ़प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा व जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी, एडवोकेट पंकज पाराशर, जिला सचिव डा मनोज षर्मा ने बताया कि रविवार 10 जुलाई को अभिभावकों की विषाल रैली आयोजित की जायेगी उसमें अधिक से अधिक अभिभावकों को भाग लेने के लिये नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमंत्रण दिया जा रहा है। अगली नुक्क्ड़ सभा 8 जून को सैक्टर-15 ए मार्केट में और रविवार 12 जून को सैक्टर-23 की मार्केट में आयोजित की जायेगी।