पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन
फरीदाबाद। पूजा तिवारी मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली के पत्रकारों ने हाडवेयर चौक पर प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही मृतक के परिजनो को आर्थिक सहायता देने की बात भी कही गई। दिल्ली के पत्रकारो ने औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में एक न्यूज वेब पोर्टल की पत्रकार पूजा तिवारी मामले में प्रदेश सरकार द्वारा जांच के आदेश के बावजूद भी विरोध दर्ज करवाते हुए स्थानीय हार्डवेयर चौक पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पुलिस ने बेशक मुलजिम को इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार कर लिया है परन्तु पुलिस की जांच पर संशय की स्थिती बनी हुई है। इसलिए वह चाहते है कि सभी आरोपी की जांच सीबीआई से करवाई जाए। उन्होने कहा कि वह पत्रकार पुलिस की कार्रवाही से सतुंष्ट नही है। उनका मानना था कि पूजा की हत्या की गई है ना कि उसने आत्महत्या की है। क्योकि सबूत बता रहे है कि भ्रूण हत्या पर विशेष रिर्पोट के बाद पूजा पर झूठा मुकदमा पंजीकृत किया गया था और मौत के बाद तीन दिन के बाद इंस्पेक्टर अमित ने सुसाईड नोट पुलिस को दिया था। जबकि सुसाईट नोट पुलिस को बरामद करना चाहिए था। प्रदर्शन कर रहे सभी पत्रकारों की मांग थी कि मृतिका के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद के अलावा परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाए। सभी मांगो को लेकर दिल्ली के पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।