फरीदाबाद,। फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय सहित निगम फरीदाबाद ओल्ड व बल्लभगढ क्षेत्रिय कार्यालयों में इतनी भीषण गर्मी के बावजूद कूलर व पीने के पानी की व्यवस्था न किये जाने के रोषस्वरूप निगम के कर्मचारियों ने अतिरिक्त निग्मायुक्त कार्यालय के बाहर म्युनिस्पिल कारपोरेशन ईम्पलाईज फैडरेशन के प्रधान रमेश कुमार जागलान, महासचिव महेन्द्र चौटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान, सचिव नरेश कुमार बैंसला, संस्थापक महासचिव रतन लाल रोहिल्ला व कार्यालय कर्मी यूनियन के सचिव दशरथ कुमार के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों ने चेतावनी दे दी कि यदि कर्मचारियों की इन समस्याओं का निवारण करने सहित दो महीने से अधिक समय से लिपिकों के पदोन्नति सम्बन्धि मामले को क्लीयर नहीं किया गया तो निगम के तीनों जोनों के कर्मचारी पैन डाउन टूल डाउन पर चले जायेंगे। फैडरेशन अध्यक्ष रमेश कुमार जागलान व महासचिव महेन्द्र चौटाला ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पैन डाउन टूल डाउन का नोटिस देने के तुरंत बाद अतिरिक्त निग्मायुक्त पार्थ गुप्ता व फैडरेशन नेताओं के बीच हुई बैठक में पीने के ठंडे पानी के कूलर की व्यवस्था मंगलवार सायं तक करने के निर्देश दे दिये गये, 60-70 कूलर किराये पर लेकर लगाने की बजाए केवल 10 ए.सी. लगाने और कर्मियों की पदोन्नति सम्बन्धि मामले को तत्काल क्लीयर करने का विश्वास अतिरिक्त निग्मायुक्त के द्वारा दिया गया, जिसके बाद कल होने वाले पैन डाउन टूल डाउन कार्यक्रम को आगामी सोमवार तक स्थगित कर दिया गयां कर्मी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक तयशुदा बातों को लागू नहीं किया गया तो मंगलवार को कर्मी पैन डाउन टूल डाउन पर चले जायेंगे। आज के इस प्रदर्शन में अन्य के इलावा कर्मी नेता रण सिंह भड़ाना, कर्म चंद बघेल, महेन्द्रपाल, सीमा भाटिया, अजय दुआ, सृष्टि बब्बर, धीर सिंह, सुरजीत नागर, संजय हसीजा, बिनेश हुड्डा आदि ने भाग लिया।